TRENDING TAGS :
T20 World Cup 2022: भारतीय मूल के कार्तिक मयप्पन ने इतिहास रचते हुए ली टी20 विश्व कप 2022 की पहली हैट्रिक
T20 World Cup 2022: आज टी20 विश्व कप में श्रीलंका -यूएई की टीम के बीच 6वां मैच खेला जा रहा है। यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक की
T20 World Cup 2022: आज टी20 विश्व कप में श्रीलंका और यूएई की टीम के बीच 6वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन 22 वर्षीय ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को लगातार गेंद पर आउट कर हैट्रिक ली है। स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर की आखिरी तीन लगातार गेंद पर श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है। एक समय पर टीम 117 रन पर 2 विकेट खोकर 14 ओवर में अच्छी स्थिती में थीं। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 152 रन की बना सकी।
इस तरह से तीन बल्लेबाज आउट
श्रीलंका बनाम यूएई मैच के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक मयप्पन ने भानुका राजपक्षे को बड़ा शॉट खेलने को मजबूर किया औऱ गेंद को डीप कवर पर फील्डिंग कर रहे बासिल हमीद में जा समाई। इसके बाद क्रीज पर उतरे चरिथ असलंका को कार्तिक मयप्पन ने गुगली गेंद डाली और गेंद चरिथ असलंका के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
इस ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शानाका को मयप्पन ने गुगली गेंद डाली वह उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधे विकेट पर जा लगी। दासुन शानाका ने विकेट लेने के साथ ही कार्तिक मयप्पन ने अपनी हैट्रिक पूरा की साथ ही यह टी20 विश्व कप की भी पहली हैट्रिक बनीं।
टी20 विश्व कप में अब तक हैट्रिक
अगर हम टी20 विश्व कप के इतिहास की वात करें तो यह कुल पांचवीं हैट्रिक है। जबकि यह विश्व कप का कुल आठवां सस्कंरण है। पहली टी20 विश्व कप में हैट्रिक 2007 के पहले विश्व कप में आस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ ली थी।
उसके बाद कई विश्व कप में कोई भी बल्लेबाज हैट्रिक नहीं ले पाया फिर पिछले 2021 टी20 विश्व कप में कर्टिस कैंफर आयरलैंड ने हैट्रिक ली फिर उनके बाद दो और गेंदबाजों ने उस विश्वकप में हैट्रिक ली। टी20 विश्व कप में कुल अब तक ली गई 5 हैट्रिक -
टी20 विश्व कप की पांचवीं हैट्रिक
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, केपटाउन-2007
कर्टिस कैंफर आयरलैंड vs नीदरलैंड, अबु धाबी 2021
वानिंदू हसारंगा श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका, शारजाह 2021
कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, शारजाह 2021
कार्तिक मयप्पन, यूएई vs श्रीलंका, गीलोंग 2022