×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मिथ, वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की तैयारी में

स्मिथ और वार्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग से लौटने के बाद से वायरस से पीड़ित हैं लेकिन रविवार को नेट सत्र में हिस्सा लिया। टीम को सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलने हैं।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 2:27 PM IST
स्मिथ, वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की तैयारी में
X

ब्रिसबेन: स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बीमारी से जूझने के बावजूद गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इस हफ्ते पहली बार आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं।

ये भी देंखे:मेरे ऊपर अब तक 9 बार हमले, 33 केस दर्ज: अरविंद केजरीवाल

केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में विश्व कप पूर्व तैयारी शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम में स्वागत किया गया था।

स्मिथ और वार्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग से लौटने के बाद से वायरस से पीड़ित हैं लेकिन रविवार को नेट सत्र में हिस्सा लिया। टीम को सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलने हैं।

आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।

मैक्सवेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, उम्मीद करते हैं कि वे फिट हो जाएंगे और खेलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।’’

इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ठोस वापसी की। वार्नर बेहतरीन फार्म में हैं और 12 पारियों में 692 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं।

ये भी देंखे:नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा के अपरहण और दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

कोच जस्टिन लैंगर ने भी शुक्रवार को जोर देते हुए कहा था कि इस जोड़ी और बाकी टीम के बीच कोई तनाव नहीं है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story