TRENDING TAGS :
Sameer Rizvi Video: तो इस कारण से सीएसके ने समीर रिजवी पर फूंके 8 करोड़ रुपए, क्रिस गेल की तरह लगाते हैं बड़े-बड़े छक्के
IPL 2024 Auction Sameer Rizvi: चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी समीर रिजवी को खरीद कर अपने सक्वाड को ओर भी ज्यादा मजबूत कर लिया है
IPL 2024 Auction Sameer Rizvi: आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) के लिए कई खिलाड़ियों पर बेहिसाब पैसा भी बहाया गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और वर्तमान कप्तान पेट कमिंग भी शामिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर कुल मिलाकर 45 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजीयों लगा डाले। लेकिन, इसके अलावा समीर रिजवी (Sameer Rizvi) नामक अनकैप्ड खिलाड़ी पर भी करोड़ों की तादाद में रुपया लुटाया गया है।
समीर रिजवी पर मेहरबान चेन्नई सुपर किंग्स
आपको बताते चलें की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर 8 करोड़ 40 लख रुपए तक लगा डालें हैं। इतनी बड़ी रकम, किसी अनकैप्ड प्लेयर को मिलना, वास्तव में यह बहुत बड़ी बात है। समीर रिजवी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू स्तर पर पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। शायद इसी कारण से उन्हें इतनी मोटी रकम में भी खरीदा गया हो।
चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को खरीद कर अपने सक्वाड को ओर भी ज्यादा मजबूत कर लिया है। रिजवी ने अभी तक केवल 02 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उनके नाम 11 लिस्ट ए और 11 T20 मैच भी दर्ज हैं। हाल फिलहाल की बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की T20 लीग में जमकर रन बरसाए हैं।
गौरतलब है कि इस लीग में उन्होंने केवल 10 मैच खेले। मगर इन 10 मैचों में 50 की शानदार औसत के साथ समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने 188.8 के भयानक स्ट्राइक रेट से कुल 455 रन ठोके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही रिजवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह क्रिस गेल की तरह एक स्थान पर खड़े-खड़े ही छक्के और चौके मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो:-