TRENDING TAGS :
भूल जाओ क्रिकेट: मैच को लेकर हुआ ये बड़ा एलान, खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर
भारत में भविष्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर कोई भी क्रिकेट मैच नहीं होगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा। ऐसे में सब कुछ बंद है। वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी बड़ा एलान हुआ है। मैच देखने वालों की उम्मीद को इस एलान से तगड़ा झटका लगेगा। दरअसल भारत में भविष्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर कोई भी क्रिकेट मैच नहीं होगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है।
कोरोना के कारण क्रिकेट कैलेंडर पर रोक
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण IPL लीग को पहले ही स्थगित कर दिया गया था, वहीं अब कहा जा रहा है कि भारत में कोई ही क्रिकेट मैच भविष्य में नहीं होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर रोक दिया गया है, ऐसे में सभी तरह की सीरीज, टूर्नामेंट्स रद्द या स्थगित किये गए हैं।
अब क्रिकेट की ये सीरीज भारत कर चुका रद्द:
गौरतलब है कि इसके पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी। वहीं IPL भी अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी। उसके पहले IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। उम्मीद की जा रही थी कि हालात सुधरेंगे तो मैच होगा लेकिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले गए और लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया, जिसके बाद मैच की संभावनाएं खत्म हो गयीं।
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी देश के लिए संकटमोचन बना भारत, मदद पर पीएम मोदी के लिए कही ये बात
गांगुली ने कहा था
इसके पहले गांगुली ने कहा था कि 'अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है।' बता दें कि इस समय एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं। कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ये हाल मई के मध्य तक बने रहने के आसार है, वहीं अगर कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो ये लॉकडाउन की स्थिति आगे भी जारी रह सकती है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।