×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सौरव सर ने मुझे उठाया, वह पल खास था : पंत

मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव से बातचीत में पंत ने कहा ,‘‘मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था । सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था। वह अलग ही अनुभव था।’’

Roshni Khan
Published on: 23 April 2019 11:56 AM IST
सौरव सर ने मुझे उठाया, वह पल खास था : पंत
X

जयपुर: ऋषभ पंत ने कहा कि राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद जब सौरव गांगुली ने उन्हें उठाया तो उन्हें ‘बहुत खास ’ महसूस हुआ।

ये भी देखें:मुख्यमंत्री के तौर पर सावंत ने डाला अपना पहला वोट

पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उसके बाद भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया।

मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव से बातचीत में पंत ने कहा ,‘‘मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था । सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था। वह अलग ही अनुभव था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम टीम के लिये बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है ।’’

ये भी देखें:मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘वोटर ID’ आतंकवादियों के ‘IED’ से अधिक शक्तिशाली

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह अद्भुत अहसास है खासकर जब तुम (साव) मैदान पर थे। हमें पता था कि हम फिनिश कर लेंगे।’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story