TRENDING TAGS :
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 9 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
South Africa Beat India: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए वनडे मुकाबले में भारत को 9 रन से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के चलते इस मैच में ओवर घटाकर 40-40 कर दिए गए थे।
South Africa Beat India: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए वनडे मुकाबले में भारत को 9 रन से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के चलते इस मैच में ओवर घटाकर 40-40 कर दिए गए थे।
संजू-अय्यर के अर्धशतकों के बावजूद हारा भारत
250 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सर्वाधिक 86* रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के जमाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर 31 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन (20) और रितुराज गायकवाड़ (19) ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कगिसो रबाडा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वेन पार्नेल, केशन महाराज और तबरेज शम्सी के खाते में एक-एक विकेट आया।
टॉप ऑर्डर फेल, धवन-गिल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर में ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। टीम की खाते में केवल 8 रन जुड़े थे कि शुभमन गिल (3) और कप्तान शिखर धवन (4) चलते बने। इस मैच में खास बात रही कि शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ही क्लीन बोल्ड हुए। यह पहला मौका है जब वनडे क्रिकेट में दोनों भारतीय ओपनर्स पांच रन से कम के स्कोर पर बोल्ड आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीकी पारी
इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। क्विंटन डिकॉक ने टी-20 सीरीज की फॉर्म को जारी रखते हुए 54 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। दूसरे ओपनर जानेमन मलान 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बावुमा (8) और एडेन मार्करम (0) ने एक बार फिर निराश किया। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।