TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फीफा के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है द. अफ्रीका, होगा दोबारा मैच

By
Published on: 8 Sept 2017 10:50 AM IST
फीफा के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है द. अफ्रीका, होगा दोबारा मैच
X

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका विश्व कप क्वालीफायर के मैच को दोबारा से आयोजित करने वाले फीफा के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा ने दक्षिण अफ्रीका और सेनेगल के बीच खेले गए अफ्रीकी जोन के विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन एक बार फिर करने का आदेश दिया है। इस मैच को दोबारा नवम्बर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: लखनऊ स्टेडियम में पहली बार पिंक बॉल से डे-नाईट मैच, देखें फोटोज

खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मैच के रैफरी जोसेफ लाम्पटे पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए आजीवन प्रतिबंध का फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद ही दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच को दोबारा आयोजित करने का आदेश दिया गया है। हालांकि, इस मामले में न दक्षिण अफ्रीका पर और न ही सेनेगल पर किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: BCCI के मौजूदा पदाधिकारियों को हटाने के लिए COA ने SC से मांगे निर्देश

इस फैसले के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया में दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ के वकील नोरमान एरेंड्से ने कहा, "हम उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस मामले को आगे ले जाने से पहले फीफा से चर्चा कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: 36 साल बाद हुआ ऐसा, जब US OPEN के महिला सेमीफाइनल में सभी अमेरिकी

एरेंड्से ने कहा कि उनके संगठन को मैच के फिक्स होने के बारे में फीफा द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस कारण संघ इस फैसले को स्वीकार नहीं करेगा।

-आईएएनएस



\

Next Story