TRENDING TAGS :
T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया, भारत की सेमी फाइनल में जगह पक्की
T20 World Cup 2022: आज विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर के बड़ा उलटफेर कर दिया है।
T20 World Cup 2022: आज विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिस मैच में ग्रुप में सबसे नीचे नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर 13 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद नीदरलैंड्स ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए आज 20 ओवर में 4 विकेट खोकर के 158 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के आगे जीत के लिए 159 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी और मैच को 13 रन से हार गई।
आज पहली पारी में नीदरलैंड्स की टीम
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर के 158 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रन विशाल लक्ष्य दिया था। आज के इस मैच में नीदरलैंड्स टीम के लिए सबसे ज्यादा कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद में 41 रन बनाए जबकि स्टीफ़न मायबर्ग ने 30 गेंद में 37 रन की पारी खेली। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर के 2 विकेट लिए और एनरिक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 10 रन देकर के 1 विकेट झटका।
आज दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम
नीदरलैंड्स से मिलें 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के 145 रन ही बना सकी और मैच को 13 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा राईली रूसो ने 19 गेंद में 25 रन बनाए और कप्तान तेंम्बा बावुमा ने 20 गेंद में 20 रन की पारी खेली। जबकि नीदरलैंड्स के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर के 3 विकेट लिए और फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर के 2 विकेट झटकाए। इस प्रकार से यह मैच नीदरलैंड्स ने 13 रन से अपने नाम किया है।
SA vs NED मैच की प्लेइंग XI
आज दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI - तेंम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी।
आज नीदरलैंड्स प्लेइंग XI - स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और ब्रैंडन ग्लोवर।