×

CWG 2022: श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में खत्म किया मैच

CWG 2022: गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में एक तरफा क्रिकेट का मैच देखने को मिला। जहां साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम को 46 रन पर समेत दिया।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 4 Aug 2022 10:24 PM IST
CWG 2022: श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में खत्म किया मैच
X

CWG 2022, SA-W vs SL-W (Image credit: Social Media)

Commomwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट टीमों के बीच एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हो रहे है। गुरुवार को ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच एक तरफा रहा। इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजो ने श्रीलंका की पारी 46 रनों पर ही समेट दिया। यह श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का अब तक सबसे कम स्कोर है।

46 के स्कोर पर सिमटी टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने एक रन के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया। जिसके बाद देखते ही देखते 18 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी। श्रीलंका की पुरी टीम 17.1 ओवर में 46 के स्कोर पर ऑल आउट हो गया। श्रीलंका की पुरी बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान चमारी अटापट्टू ही दहाई का अकड़ा पार कर पाई। श्रीलंका की टीम अपने इस शर्मनाक प्रदर्शन को सपना समझकर भूलना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते हुए नदीन डी क्लर्क ने 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर तीन विकेट निकाले। उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। उनके अलावा मसाबाता क्लास ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, शबनीम इस्माइल, नोनकुलुलेको म्लाबा और क्लोई ट्राईऑन ने एक-एक विकेट लिए।

6 ओवर में मैच खत्म किया

साउथ अफ्रीका के सामने 47 रन के लक्ष्य को हासिल करना एक औपचारिकता मात्र ही था। साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में अन्नेका बोश और तेज़मिन ब्रिट्स मैदान पर उतरी। दोनों ही बल्लेबाजो ने बड़े ही आराम से 6.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। एनेका बॉश ने 16 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए, जबकि तेजमिन ब्रिट्स ने 21 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

इन टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इससे पहले 1998 में पुरुष क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रह चुकी है। साउथ अफ्रीका को आज का मैच जीतने के बावजूद कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है। भारत के टीम ने अपने आखिरी दोनों मैच में जीत हासिल की है। टीम से उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगी।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story