×

स्पेन ने भारतीय जूनियर हाकी टीम को 3-1 से हराया

भारतीय जूनियर हाकी टीम आठ देशों के अंडर 21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मैच में स्पेन से 1 . 3 से हार गई। भारतीय टीम अपनी गलतियों की वजह से पिछले मैच नहीं जीत सकी। वहीं लगातार दो जीत के बाद मेजबान के हौसले बुलंद है।

Aditya Mishra
Published on: 13 Jun 2019 10:55 PM IST
स्पेन ने भारतीय जूनियर हाकी टीम को 3-1 से हराया
X

मैड्रिड: भारतीय जूनियर हाकी टीम आठ देशों के अंडर 21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मैच में स्पेन से 1 . 3 से हार गई। भारतीय टीम अपनी गलतियों की वजह से पिछले मैच नहीं जीत सकीं। वहीं लगातार दो जीत के बाद मेजबान के हौसले बुलंद है ।

भारत के लिये एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर के पहले मिनट में प्रताप लाकड़ा ने किया। वहीं स्पेन के लिये इग्नेसियो कोबोस ने पहला गोल किय जबकि सेजार कूसियर ने 37वें और गोंजालो किजानो ने 39वें मिनट में गोल दागे। अब भारत पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में आस्ट्रिया से खेलेगा।

ये भी पढ़ें...महिला हाकी टेस्ट मैच: भारत ने फ्रांस को हराया, सीएम ने दी बधाई, कहा…

भाषा



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story