×

IPL 2023: फैन पार्कों में जुट रहे प्रशंसक, जियो-सिनेमा कर रहा है डिजिटल स्ट्रीमिंग

IPL 2023: फैन पार्क में आईपीएल के 1000वें मैच का जुनून सिर चढ़ कर बोला। एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिलचस्प है कि टाटा आईपीएल के फैन पार्क में प्रवेश नि:शुल्क है। फैन पार्कों में फैमिली जोन, किड्स जोन, फूड एंड बेवरेजेज और जियोसिनेमा एक्सपीरियंस जोन बनाए गए थे।

Network
Published on: 2 May 2023 5:44 PM IST (Updated on: 2 May 2023 6:05 PM IST)

IPL 2023: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के लाइव मैच देखने के लिए फैन पार्क में हजारों के भीड़ जुट रही है। बीते शनिवार और रविवार को वडोदरा, कुरनूल, बर्धमान, जलगाँव, वाराणसी, करनाल और थूथुकुडी में फैन पार्क बनाए गए। जिनमें हजारों की तादाद में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा टीम के मैच लाइव देखे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-सिनेमा कर रहा है। बताते चलें कि जियो सिनेमा के पास आईपीएल प्रसारण के डिजिटल राइट्स हैं।



Network

Network

Next Story