×

चोट से परेशान सेरेना विलियम्स ने US Open 2021 से नाम वापस लिया, 6 बार रह चुकी चैंपियन

महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है। वे चोट से परेशान है। वे 6 बार यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 Aug 2021 7:20 PM IST
Injury disturbed Serena Williams pulls out of US Open 2021
X

सेरेना विलियम्स। (Social Media)

US Open 2021: महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है। वे चोट से परेशान है। वे 6 बार यूएस ओपन (US Open 2021) का खिताब जीत चुकी हैं। इससे पहले पुरुष कैटेगरी की बात की जाए तो रोजर फेडरर, राफेल नडाल और डॉमिनिक थिएम भी हट चुके हैं। यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होना है। अमेरिका की सेरेना ने सोशल मीडिया के द्वारा टूर्नामेंट से हटने के बारे में जानकारी दी।

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सावधानीपूर्वक विचार करने और डॉक्टरों व मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद मैंने यूएस ओपन से हटने का फैसला किया, ताकि मेरा शरीर हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह से ठीक हो सके। उन्होंने लिखा कि न्यूयाॅर्क दुनिया के सबसे रोमांचक शहरों में से एक है और खेलने के लिए मेरा पंसदीदा स्थान भी। सेरेना ने यहां 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब जीता है। यानी वे 7 साल से अपने घर में खिताब नहीं जीत सकी हैं।

2017 से नहीं जीत सकी हैं खिताब

पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 2017 के बाद से कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं। उन्होंने अंतिम बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 7 बार विंबलडन का खिताब जीता है। इसके अलावा 6 बार यूएस ओपन और 3 बार फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा किया है। इसके साथ ही वे रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल से अभी भी दूर हैं। उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 855 मुकाबले जीते हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story