×

SRH vs PBKS : पंजाब और हैदराबाद के बीच ग्रुप स्टेज का अन्तिम मैच, जीत के साथ सीजन को ख़त्म करना चाहेंगी दोनों टीमें

IPL 2022 SRH vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच ग्रुप स्टेज का 70 वा अंतिम मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से ही खेला जाएगा।

Prashant Dixit
Published on: 22 May 2022 6:31 PM IST
IPL 2022 SRH vs PBKS
X

IPL 2022 SRH vs PBKS (image-social media) 

IPL 2022 SRH vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच ग्रुप स्टेज का 70 वा अंतिम मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से ही खेला जाएगा। यह इन दोनों टीम के बीच इस सीजन में दूसरी भिड़ंत है। पहला मैच 17 अप्रैल को खेला गया था। जिसमें SRH ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अगर इन दोनों टीम की अंक तालिका में बात करे तो SRH की टीम 6 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। तो PBKS ने भी 6 मैच ही जीते है। व अंक तालिका में नेट रन रेट के हिसाब से आगे होने के कारण 7 वें स्थान पर है।

एसआरएच और पीबीकेएस का पिछला मैच

SRH vs PBKS के बीच पिछला मैच 17 अप्रैल को खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थीं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा टीम के लिए रन लियाम लिविंग्स्टोन ने 60 और शाहरुख खान ने 26 रन बनाए थे। जबकि एसआरएच के उमरान मलिक ने 4 विकेट झटके थें।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 152 रन बना लिए थें। SRH के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्कराम ने 41 रन नाबाद और निकोलस पूरन ने 35 रन नाबाद बनाए थें। जबकि पीबीकेएस के लिए 2 विकेट राहुल चाहर ने चटकाए। यह मैच हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत लिया था, जबकि मैन ऑफ द मैच का सम्मान SRH के उमरान मलिक को दिया गया था।

पंजाब किंग्स की टीम (PBKS Full Squad)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंग्स्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH Full Squad)

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story