×

श्रीलंका टीम की बस रोककर प्रशंसकों ने जताई नाराजगी, इंडिया से हुई थी हार

By
Published on: 21 Aug 2017 1:04 PM IST
श्रीलंका टीम की बस रोककर प्रशंसकों ने जताई नाराजगी, इंडिया से हुई थी हार
X

दाम्बुला: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद रविवार को दाम्बुला में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नौ विकेट से मिली हार के बाद आखिरकार श्रीलंका के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को हुए मैच के बाद प्रशंसकों ने श्रीलंका खिलाड़ियों की टीम की बस रोककर अपनी नाराजागी जताई।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 50 प्रशंसक बस की पार्किंग की जगह पर खड़े होकर नारे लगाने लगे और शोर मचाने लगे। पुलिस ने इन सभी को हटाया।

इस घटना के कारण दाम्बुला से श्रीलंकाई टीम के प्रस्थान में करीब आधे घंटे की देरी हुई।

प्रशंसकों ने हालांकि, सोशल मीडिया पर भी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर टिप्पिणयां की हैं। इसमें टीम के चयनकर्ता प्रशंसकों के गुस्से का अधिक शिकार हुए हैं।

-आईएएनएस



Next Story