TRENDING TAGS :
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super 4: 21 रन से श्री लंका को मिली जीत, वनडे में 13 वीं बार अजेय रही टीम
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super 4: 9 विकेट के नुकसान पर श्री लंका 257 रन बनाने में सफल रही। बांग्लादेश 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन 49 वें ओवर तक बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। श्री लंका यह मैच 21 रन से जितने में सफल रही।
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super 4: श्रीलंका और बांग्लादेश टीम शनिवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में एक बार फिर आमने-सामने रहे। यह मुक़ाबला श्री लंका के कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका का लक्ष्य लगातार अपनी 13वीं वनडे मैच में जीत दर्ज करने पर रहा। जिसे श्री लंका ने हासिल कर लिया है। श्री लंका टीम 2003 में ऑस्ट्रेलिया टीम की 21 मैचों की जीत के श्रृंखला के करीब पहुंच चुकी है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले ग्रुप चरण में मात दी थी। बांग्लादेश को 165 के स्कोर पर रोक दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 5 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। इसके अलावा, बांग्लादेश को सुपर 4 चरण के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश शनिवार को ग्रुप 4 का दूसरा मुकाबला भी हार चुका है। एशिया कप के प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें टीम की अब लगभग खत्म है। सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने उतरा, श्री लंका के बल्लेबाज खेलने उतरे। 9 विकेट के नुकसान पर श्री लंका 257 रन बनाने में सफल रही। बांग्लादेश 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन 49 वें ओवर तक बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। श्री लंका यह मैच 21 रन से जितने में सफल रही।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कैप्टन), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन,तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, अनामुल हक।
श्रीलंका क्रिकेट टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कैप्टन),डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा।
बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही है। मामले को और भी बदतर बनाने के लिए, नजमुल शान्तो, जिन्होंने एक शतक और एक 89 रन बनाए, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में यह अवसर टीम के लिए बेहद खास है। बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों देशों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश प्लेइंग 11 (Bangladesh Playing 11): मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद।
श्री लंका प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11) : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तिक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश का प्रदर्शन
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश टीम को बारिश के कारण प्रेमदासा स्टेडियम की नम पिच से अच्छी मदद मिली। बांग्लादेश के गेंदबाज श्री लंका के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने ही नहीं दिए। जिससे बांग्लादेश टीम 23 ओवर तक सिर्फ 108 रन तक पहुंच पाई थी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने श्री लंका को काफी देर तक उलझा कर रखा। दोनों ही टीम अपने तरफ़ से प्रयास करने में लगी थी। बांग्लादेश के गेंदबाज रन नहीं लेने दे रहे थे। वहीं, दूसरी ओर श्री लंका टीम के बल्लेबाज विकेट नहीं गवां रहे थे।
श्री लंका के तरफ से पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने पहले बल्लेबाज़ी करने आए थे। टीम हालांकि, अपना पहला विकेट छठवें ओवर में खो दी थी। करुणारत्ने छठवें ओवर के तीसरी गेंद पर आउट हो गए। करुणारत्ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। निसांका का साथ देने कुशल मेंडिस आए। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। 24 वें ओवर के दूसरी गेंद पर निसांका आउट हो गए। निसांका 60 गेंदो पर 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सदीरा समरविक्रमा मेंडिस का साथ देने आए। 26 वें ओवर के पांचवे गेंद पर मेंडिस आउट हो गए। मेंडिस अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। 73 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सदिरा का साथ देने चैरिथ असलांका आए। 144 के स्कोर पर 32 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर चैरिथ असलांका भी आउट हो गए। असलांका 23 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद धनंजय दडी सिल्वा आए। ये भी सिर्फ 16 गेंदों ने 6 रन लेकर आउट हो गए।
सदीरा शतक से चुके
दूसरा छोर सदिरा ने संभाले रखा। 45 गेंदों पर सदीरा अर्धशतक बनाने में सफल रहे। 42 वें ओवर के तीसरी गेंद पर चौका लगाने के साथ फिफ्टी का आंकड़ा पूरा किया। टीम का स्कोर 189 पर पहुंचा दिया था।दासून के साझेदारी और सदीरा के पारी के बदौलत श्री लंका 42 वें ओवर के खत्म होने तक 200 रन पार करने में सफल रही। 47 वें ओवर में दासून भी आउट हो गए। 32 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। द्रुनिथ आए, लेकिज वो भी 49 वें ओवर के तीसरी गेंद पर आउट हो गए। मथीशा तिक्षणा भी आखिरी ओवर के पहले गेंद पर आउट हो गए। आज तिक्षणा सिर्फ 3 बॉल खेलकर आउट हो गए। तस्कीन अहमद क्रीज पर आए आखिरी ओवर में पहले चौका फिर एक छक्का लगाकर टीम को अलग ही मुकाबले के स्कोर पर ले गई। श्री लंका 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 257 रन बनाने में सफल रही। आखिरी गेंद पर सदीरा आउट हो गए। सदीरा 93 रन की पारी 72 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। सदीरा के 93 रन की बदौलत टीम 257 रन पर पहुंच पाई। विपरीत टीम को 258 रन का टारगेट देने में सफल रहीं।
बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन
शुरुआत धीमी रही
बांग्लादेश टीम श्री लंका के 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। बांग्लादेश की शुरुआत भी धीमी रही। श्री लंका जैसे ही बांग्लादेश भी शुरुआत में रन बनाने में फेल रही। लेकिन 20 ओवर के बाद टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा। विकेट के मामले में बांग्लादेश श्री लंका से बेहतर चला।
तौहीद के साथ उम्मीद भी आउट
बांग्लादेश के तरफ से पहले बल्लेबाजी करने मोहम्मद नईम और मेहिदी हुसैन आए। बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट 12 वें ओवर में खोया। मेहदी हुसैन 29 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। नईम का साथ देने लिटन दास आए। लेकिन फिर 14 वें ओवर में नईम का विकेट गिरा। नईम 46 गेंदों पर 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कैप्टन शाकिब अल हसन क्रीज पर आए। लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए। शाकिब 16 वें ओवर के चौथी गेंद पर आउट हो गए। जिसमे से सिर्फ 7 गेंद कैप्टन खेल पाए थे। लिटन का साथ देने मुश्फिकुर रहीम आए। टीम ने चौथा विकेट लिटन दास के रूप में 19 वें ओवर में खोया। लिटन भी 24 गेंदों में 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तौहीद हृदोय, रहीम का साथ देने आए। दोनों के बीच बेहतर साझेदरी चली, टीम 155 रन पर 38 वें ओवर पर पहुंच पाई। टीम ने अपना पांचवां विकेट 38वें ओवर के दूसरी गेंद पर रहीम का खोया। रहीम 48 गेंदों पर 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। शमीम हुसैन तौहीद का साथ देने आए। लेकिन सिर्फ 10 गेंद खेलकर आउट हो गए। तौहीद से साझेदारी करने नसूम अहमद आए। टीम जीत से 70 रन दूर थी। लेकिन 44 वें ओवर के दूसरी गेंद पर तौहीद का बड़ा विकेट श्री लंका को मिला। तौहीद ने 97 रन पर 82 रन की बड़ी पारी खेली। जिससे टीम को जीत की उम्मीद थी। लेकिन तौहीद के विकेट ने टीम को फिर से बेसहारा कर दिया। टीम में नजमुल शान्तो की कमी बहुत खलते दिखी। तौहीद के आउट होने पर तस्कीन अहमद क्रीज पर आए। 38 गेंदों में 58 रन की जरूरत जीत के लिए थी। तस्कीन का विकेट 44 वें ओवर के ही आखिरी गेंद पर गिरा। टीम 200 रन क्रॉस कर चुकी थी। इसके बाद शोरफुल इस्लाम भी आए टीम को 216 रन पर पहुंचाने में सफल रहे। 47वें ओवर में टीम ने नौवां विकेट खो दिया। टीम को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत 22 बॉल पर थी। 49 वें के पहले गेंद पर नसुम भी आउट हो गए। जिससे श्री लंका यह मैच 21 रन से जीत चुकी है। बांग्लादेश टीम 49 वें ओवर पर ऑल आउट हो गई।