×

SL vs AUS: जयसूर्या के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो ने घुटने टेके, श्रीलंका मजबूत स्थिति में

श्रीलंका के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे प्रबात जयसूर्या ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर। पहली पारी में 6 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को 364 के स्कोर पर रोका।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 9 July 2022 6:52 PM IST
SL vs AUS: जयसूर्या के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो ने घुटने टेके, श्रीलंका मजबूत स्थिति में
X

SLvsAUS (image credit: social media)

SL vs AUS 2nd Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन श्रीलंका के नाम रहा। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन 5 विकेट पर 298 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ शतक जड़ मैदान पर डटे हुए थे। पहले दिन के खेल से लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। मगर श्रीलंकाई लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबात जयसूर्या ने अपनी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की पारी को बहुत जल्दी समेत दिया।

श्रीलंका मजबूत स्थिति में

श्रीलंका की टीम ने प्रबात जयसूर्या की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरे दिन लंच तक आल आउट कर दिया। 5 विकेट पर 298 रनों से आज के दिन की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 364 रनों पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ नाबाद 145 रनों के स्कोर पर एक तरफ जमे रहे। आस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 145 और मार्नस लाबुशेन ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली। श्रीलंका के बल्लेबाजो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संभली हुई बल्लेबाजी की। दूसरे दिन की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजो ने दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कप्तान करुणारत्ने दिन के आखिरी घंटे में मिचेल स्वेप्सन की गेंद पर 86 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं कुसल मेंडिस 84 और एंजेलो मैथ्यूज 6 रनों के स्कोर पर मैदान पर डटे हुए हैं।

प्रबात जयसूर्या ने चटकाए 6 विकेट

31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रबात जयसूर्या ने आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने मैच के दौरान 36 ओवर में 118 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शतकीय पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन को भी जयसूर्या ने ही आउट किया। उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही श्रीलंका की टीम आस्ट्रेलिया को इतनी जल्दी समेटने में सफल रही।

प्रबात जयसूर्या ने चार साल पहले वनडे में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था। मगर उसके बाद लंबे समय तक उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। इस मैच में उनकी वापसी का सबसे बड़ा कारण है कि अभी श्रीलंका के कई खिलाड़ी कोरोनावायरस संक्रमित हैं। ऐसे में कई खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में प्रबात जयसूर्या को खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बहुत अच्छे से भुनाया।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story