×

मेसी पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, 21 महीने जेल, 15 करोड़ जुर्माना

By
Published on: 6 July 2016 1:26 PM GMT
मेसी पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, 21 महीने जेल, 15 करोड़ जुर्माना
X

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल कप्तान बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी को टैक्स चोरी का आरोप है। इस मामले में 21 महीने जेल की सजा सुनाई गई है स्पेन की एक अदालत ने मेसी के साथ ही उनके पिता जॉर्ज को भी तीन मामलों में दोषी पाया है।

हालांकि अभी मेसी और उनके पिता के पास वहां के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मौका है और वो फिलहाल जेल नहीं जाएंगे।

क्या है मामला?

-यह मामला 2007 से 2009 के बीच का है और पिछले साल जून में सामने आया है।

-इस दौरान लियोनेल मेसी ने तस्वीरों के अधिकार से जो पैसा कमाया उस पर उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया।

-उन पर आरोप है कि उन्होंने इस कमाई के पैसे को दूसरे देशों में रखा।

-एक दावे के मुताबिक इस दौरान तस्वीरों से उन्हें एक करोड़ यूरो से भी अधिक की कमाई हुई।

-मेसी ने इस कमाई का जिक्र अपने टैक्स रिटर्न में नहीं किया और ना ही टैक्स चुकाया।

मेसी को 2 मिलियन यूरो देने का दिया आदेश

-मेसी ने पिछले महीने ही कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।

-स्पेन के कानून के मुताबिक 2 साल से कम की सजा प्रोबेशन के तहत आती है इसलिए फिलहाल मेसी और उनके पिता को जेल नहीं होगी।

-अभियोजन पक्ष ने दोनों के लिए 22 महीने की सजा मांगी थी।

-मेसी के वकील ने केस के दौरान अदालत से लगातार यह कहते रहे कि फुटबॉलर को इस पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है।

-हालांकि फैसले से साफ है कि अदालत ने उनकी अपील सिरे से खारिज कर दी।

-साथ ही अदालत ने मेसी को 2 मिलियन यूरो (लगभग 15 करोड़ रुपये) जबकि उनके पिता को 1.5 मिलियन यूरो ( लगभग 11 करोड़ 20 लाख रुपये) जुर्माना भी देने का आदेश दिया है।

Next Story