TRENDING TAGS :
सुपरजाएंट स्मिथ की प्लानिंग से टीम को मिला फाइनल का टिकट
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में उन्होंने अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू किया था। वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से हराया।
ये भी देखें : IPL10: MI को 20 रनों से रौंदकर RPS को पहली बार मिला फाइनल का टिकट
पहले बल्लेबाजी कर पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्मिथ की टीम के गेंदबाजों के आगे कमजोर रही। रोहित शर्मा की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 142 रन ही बना सकी।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "यह साल अच्छा रहा है। हमने मुंबई को तीन बार हराया है। यह एक बड़ा मैच था। हमने 160 का स्कोर बनाया। जिस लय की हमें जरूरत थी, उसे हमने हासिल किया। आपको सही समय पर सही स्तर पर पहुंचना जरूरी होता है, जो इस मैच में हमने किया। हमने अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू किया।"
स्मिथ ने कहा, "पिच पर थोड़ी ओस थी, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार तरीके से मुंबई की बल्लेबाजी को रोका। वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने टीम के लिए बहुत कुछ किया है। हमें उन पर गर्व है। हमारे लिए यह सच में उत्साह का समय है।"