TRENDING TAGS :
'प्रिया प्रकाश' के नैनों के बाण से अब घायल हुए 'सचिन', ये PHOTOS है सुबूत
नई दिल्ली। अपने नैनों के बाण से सबको घायल कर देने वाली प्रिया प्रकाश के सितारे इनदिनों सांतवे आसमान पर हैं। जहां एक ओर प्रिया के जबरदस्त एक्सप्रेशन की पूरी दुनिया तारीफ कर रहा है, तो वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी प्रिया की आए दिन चर्चाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं।
प्रिया ने एक ओर जहां अपनी कातिलाना अदाओं से पहले आम जनता फिर बॉलीवुड को अपना दीवाना बना लिया था तो वहीँ अब क्रिकेट की दुनिया भी इनसे अछूती नहीं रही। जी हां। दरअसल, प्रिया प्रकाश ने अब सोशल मीडिया पर लिजेंडरी इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। प्रिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लिजेंड इज हेयर।
बता दें कि, यहां सचिन इंडियन सुपर लीग के करेला और चेन्नई के बीच के मैच को एन्जॉय करने आये थे। प्रिया ने सचिन का एक वीडियो भी बनाया और फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें उनके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, प्रिया प्रकाश वारियर बी.कॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। प्रिया अपनी अपकमिंग 'मलयालम मूवी' के
गाने 'ओरू अदार लव' में जबरदस्त एक्स्प्रेशन देकर सोशल मीडिया की सेंसेशन क्वीन बन गईं थी।