×

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गर्लफ्रेंड सोनम से कोलकाता में की शादी

raghvendra
Published on: 8 Dec 2017 5:53 PM IST
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गर्लफ्रेंड सोनम से कोलकाता में की शादी
X

लुक नेपाली और शादी बंगाली

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनम भट्टाचार्य के साथ कोलकाता में शादी कर ली है। इसके साथ ही जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर दिया। छेत्री की जीवन संगिनी सोनम भट्टाचार्य मोहन बगान के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी है।

संगीत सेरेमनी 20 नवंबर को गुडग़ांव में हुईं जबकि शादी की सारी रस्में कोलकाता में पूरी हुईं। ये शादी उस समय हुई जब बेंगलुरु एफसी को इंडियन सुपर लीग में एक हफ्ते बाद मैच खेलना है। छेत्री बेंगलुरु एफसी टीम के कप्तान भी हैं। ये शादी कई मायनों में खास रही। सुनील छेत्री नेपाली लुक में आए लेकिन शादी समारोह में बंगाली कल्चर में गए।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story