Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भड़के प्रकाश पादुकोण के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर

Paris Olympic 2024: प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की आलोचना करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को किया जा रहा था टारगेट, अब प्रकाश पोदुकोण को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन

Kalpesh Kalal
Published on: 13 Aug 2024 3:36 AM GMT
Sunil Gavaskar
X

Paris Olympic 2024 (Source_Social Media)

Paris Olympic 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का सफर मिला-जुला रहा। इस बार के ओलंपिक में भारत की झोली में सिर्फ 6 मेडल आ सके (1 सिल्वर, 5 ब्रॉंज)। लेकिन इनमें से भारत की सबसे मजबूत माने जाने वाले बैडमिंटन इवेंट से कोई मेडल नहीं मिल सका। भारत को युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ना खास कर सके और ना ही स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू मेडल जीत सकी। लक्ष्य सेन जैसे युवा खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने निराशा साधा था।

प्रकाश पोदुकोण को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन

प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर जाहिर की गई निराशा के बाद तो मानो प्रकाश पादुकोण की जबरदस्त आलोचना की जा रही थी। सोशल मीडिया पर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे थे, लेकिन इसी बीच प्रकाश पादुकोण को भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का साथ मिला है। सुनील गावस्कर ने प्रकाश पादुकोण के बयान का समर्थन करते हुए दो-टूक ये कह दिया कि बहाने बनाने का इवेंट हो तो भारत मेडल जरूर जीत जाएगा।

सुनील गावस्कर ने प्रकाश पोदुकोण के बयान को बताया सही

प्रकाश पादुकोण का समर्थन करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “इस देश के लोग बहाने बनाने में माहिर हैं, अगर इसका कोई इवेंट होता तो हम हर बार गोल्ड जीत जाते। प्रकाश पादुकोण हमेशा से ही खबरों से दूर रहे हैं। उनकी पूरी लाइफ ऐसी ही रही है। उनके स्टेटमेंट को कुछ लोग गलत तरह से ले रहे हैं। बल्कि ये लोग उन्हें जानते हैं, इसके बाद भी वो इस तरह की बातें कर रहे हैं।“

गावस्कर ने कहा, खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने नहीं कहा कुछ गलत

लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि, “उन्होंने क्या कहा था? उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को आज हर तरह की सुविधाएं मिलती है। उन्हें फेडरेशन और गवर्नमेंट का समर्थन भी हासिल है। ऐसे में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने अपनी बात को अच्छे से रखा था। उन्होंने किसी पर भी सवाल नहीं उठाया था। उनके इस बयान को कुछ लोगों ने तोड़ के पेश किया। इसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने बिना कुछ जाने ही अपनी बात को रखना शुरू कर दिया।“

खिलाड़ियों को लेनी होगी अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि., “अगर कोई खिलाड़ियों अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लेगा तो कौन लेगा। उन्होंने ऐसा क्या गलत कहा था। लोग कहते हैं कि इसकी टाइमिंग गलत थी। लेकिन ये उसी समय कह देना ज्यादा ठीक होता है, जब खिलाड़ी बहाने की तलाश कर रहा होता है। वो इस बात को चेंजिंग रूम में भी कह सकते थे, लेकिन यकीन मानिए, एक खिलाड़ी पर सार्वजनिक आलोचना का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।“

प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जाहिर की थी निराशा

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के पदक से चूकने के बाद प्रकाश पादुकोण ने निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि "इस बार सरकार, SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण), TOPS (टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्किम) सभी ने अपना काम किया है। मुझे नहीं लगता कि सरकार, खेल मंत्रालय, SAI, TOPS से ज्यादा कोई और कुछ कर सकता था। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि खिलाड़ियों को भी कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story