×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वार्नर कहिन : प्लेऑफ में नहीं पहुंचना शर्म की बात होती...बात तो है आपकी

Rishi
Published on: 14 May 2017 2:49 PM IST
वार्नर कहिन : प्लेऑफ में नहीं पहुंचना शर्म की बात होती...बात तो है आपकी
X

कानपुर : आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि अगर उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाती, तो यह मौजूदा विजेता के लिए शर्म की बात होती। हैदराबाद ने गुजरात लायंस को आठ विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की।

ये भी देखें : IPL: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को दी 7 रन से मात

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "अगर सनराइजर्स प्लेऑफ में जगह नहीं बनाती तो यह हमारे लिए शर्म की बात होती।" उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार खेल खेला। कुछ देर के लिए मैं अपना सिर नोच रहा था। लेकिन जब हमने लगातार विकेट लिए तो पता चला कि विकेट थोड़ी धीमी है। गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है। सिराज ने हमारी वापसी कराई।"

वार्नर ने कहा, "शानदार गेंदबाजी बताती है कि इस देश में कितनी प्रतिभा है, खासकर टी-20 और एकदिवसीय में।" लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने एक समय अपने दो विकेट महज 25 रनों पर ही खो दिए थे। वार्नर से जब पूछा गया कि क्या ऐसी स्थिति में उनके ऊपर दबाव था तो उन्होंने कहा, "हमारी किस्मत ने थोड़ा साथ दिया। शीर्ष चार में पहुंचने का दबाव था। लेकिन हम जानते थे दो विकेट जल्दी गिर जाने से कुछ नहीं होगा।"

चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा, "मुश्किल मैच में मुझे मैन ऑफ द मैच चुना गया। विकेट धीमी थी इसलिए गेंद की गति कम करनी पड़ी। भुवी भाई ने मुझे बताया कि कैसे गेंदबाजी करनी है।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story