×

PRESIDENT CUP:सुपर डूपर ने मारी बाजी, डोंट बी सिली रहा दूसरे पायदान पर

Admin
Published on: 28 Feb 2016 1:58 PM GMT
PRESIDENT CUP:सुपर डूपर ने मारी बाजी, डोंट बी सिली रहा दूसरे पायदान पर
X

लखनऊ: उड़ती धूल, घोड़ों के पैरों की थाप और बजती तालियों के बीच रेस कोर्स में प्रेसिडेंट कप रेस का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑडियंस का एक्साइटमेंट भी देखने को मिला। रेस की शुरुआत इंडियन ब्रीड हॉर्स रेस से हुई। इसमें ब्लैक डायमंड, बॉम्बे ब्यूटी, खुशबू, क्वीन रेशमा, चमेली और ब्लैक बेरी जैसे घोड़ों ने हिस्सा लिया। थॉरोब्रीड हॉर्स की रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें सुपर डुपर विनर रहा। दूसरे नंबर पर डोंट बी सिली और तीसरे नंबर पर ब्लैक फॉरेस्ट रहा।

[su_slider source="media: 11844,11842,11840,11843,11841,11849,11851,11852,11846,11853,11854,11855,11847,11856,11848" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

विंटेज कार रैली का भी आयोजन

इस मौके पर विंटेज कर रैली का भी आयोजन किया गया। ये इस सीजन की आखिरी रेस थी। विंटेज कार्स ने भी रेस कोर्स पर अपनी खूबसूरती बिखेरी। इसमें फोर्ड, रोवर, बीटल और मोरिस जैसी गाड़ियों ने हिस्सा लिया। ये कार्स एक-एक कर ऑडियंस के सामने से निकलीं, जिसे सभी ने सराहा। बीटल 1971 में आए करण सिंघल कहते हैं कि ये कार साउथ अफ्रीका से इंपोर्ट की गई है। रेस के आखिर में सभी को मोमेंटो दिए गए। वहीं हॉर्स रेस के विनर्स को मेजर जनरल आर एस माल्वे और उनकी वाइफ ने अवॉर्ड दिए।

ये रहे विनर्स

बेस्ट ड्रेस्ड लेडी - (इंडियन अटायर) मनीषा सिंह

बेस्ट ड्रेस्ड लेडी - (वेस्टर्न अटायर) डॉ़ तमन्ना

बेस्ट हेड गियर - डॉ़ चित्रा सिंह

बेस्ट ड्रेस्ड जेंटलमैन- मेजर दुष्यंत पूनिया

मेड फॉर ईच अदर कपल- ब्रिगेडियर एंड मिसेज आर एस ग्रोवर

Admin

Admin

Next Story