×

SC ने खारिज की याचिका, एक मई से नहीं होंगे महाराष्ट्र में IPL मैच

Admin
Published on: 27 April 2016 8:25 AM GMT
SC ने खारिज की याचिका, एक मई से नहीं होंगे महाराष्ट्र में IPL मैच
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को हरीझंडी दे दी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल-9 में 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले मैचों पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें...बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश-अप्रैल के बाद नहीं होगा महाराष्ट्र में IPL मैच

-बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

-बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के मैचों को महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश जारी किया था।

-कोर्ट का यह फैसला महाराष्ट्र में फैले भीषण सूखे को लेकर आया था जिसके चलते राज्य में आईपीएल मैचों का विरोध किया जा रहा था।

-कोर्ट ने बीसीसीआई को 30 अप्रैल के बाद होने वाले मैचों को महाराष्ट्र से शिफ्ट करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें...VIDEO: बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद IPL मैचों की शिफ्टिंग शुरु

MCA ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

-MCA ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

-बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया।

-कोर्ट ने कहा कि जल संकट को देखते हुए मैच कराना ठीक नहीं है।

-इससे पहले कोर्ट पानी के कनेक्शन काटकर मैच कराने अनुमति दे रहा था।

Admin

Admin

Next Story