×

रैना ने इंटरनेशनल T-20 में पूरे किए 1000 रन, विराट हैं अभी नंबर 1

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 1:02 PM IST
रैना ने इंटरनेशनल T-20 में पूरे किए 1000 रन, विराट हैं अभी नंबर 1
X

एडिलेड: टी-20 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच को जिताने में यूपी के क्रिकेटर सुरेश रैना का भी अहम रोल रहा। उन्होंने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके साथ ही रैना ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया था। वो टीम इंडिया की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रैना ने हाल ही में हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और यूपी को पहली बार कप दिलाया था।

टी-20 में रैना

मैच47
रन1024
औसत32.00
100/501/3

टी-20 में कोहली

मैच31
रन1106
औसत48.08
100/500/10

IPL के भी टॉप स्कोरर हैं रैना

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी पहला नाम सुरेश रैना का आता है। रैना आईपीएल में पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए थे। उन्होंने अब तक आईपीएल में खेले गए 132 मैचों में 34.25 की औसत से 3,699 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। इसके अलावा वो 50 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। वहीं, धोनी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने 129 मैचों में 39.28 की औसत से 2,986 रन बनाए हैं। धोनी अब तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, हालांकि उन्होंने 15 अर्द्धशतक जरूर ठोके हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने की फेहरिस्त में भी रैना दूसरे नंबर पर हैं। 132 मैचों में उन्होंने 150 छक्के जड़े हैं। उनसे ऊपर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने महज 82 मैचों में ही 230 छक्के जड़े हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story