×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Suresh Raina IPL Career: सुरेश रैना का आईपीएल करियर और रिकॉर्ड्स, सीएसके के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में आज भी टॉप!

Suresh Raina IPL Career: इकलौते प्लेयर के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कई बार आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया इस आर्टिकल में हम सुरेश रैना के आईपीएल करियर की पूरी डिस्क्रिप्शन

Sachin Hari Legha
Published on: 1 March 2024 9:06 AM IST
IPL 2024 Suresh Raina
X

IPL 2024 Suresh Raina (photo. Social Media)

Suresh Raina IPL Career: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सुरेश रैना का एक दौर् रहा है। उन्होंने एक जमाने को पूर्ण रूप से अपने नाम किया था। आज भी सुरेश रैना के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद कोई खिलाड़ी भविष्य में तोड़ नहीं पाएगा। इस इकलौते प्लेयर के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कई बार आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया था। इस आर्टिकल में हम सुरेश रैना के आईपीएल करियर को लेकर पूरी डिस्क्रिप्शन देगें।

सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स

आपको बताते चलें कि 2008 के आईपीएल सीजन में सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए देकर खरीदा था। इसके बाद सीएसके ने कभी उन्हें रिलीज नहीं किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना ने कुल 12 आईपीएल सीजन में अपना योगदान दिया। हालांकि 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स के बैन हो जाने की वजह से गुजरात लायंस ने रैना को अपने स्क्वाड में शामिल किया था।

एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सुरेश रैना के कई सारे माइलस्टोन है। जिसको आज तक कोई भी सीएसके प्लेयर नहीं तोड़ पाया। सुरेश रैना चेन्नई की टीम के लिए किसी दुर्गा द्वार से कम नहीं थे। जब वे क्रीज पर खड़े होते तो दूसरी टीम की जीत लगभग नामुमकिन दिखाई देती थी। हालांकि एक विवाद के चलते 2021 में सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ना पड़ा। उस पर अब रैना ने भी बात करना छोड़ दिया है।

सुरेश रैना के आईपीएल रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम के सुपरस्टार क्रिकेटर के नाम आईपीएल के कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 4687 रन बनाए हैं, लेकिन आईपीएल इतिहास में उनके नाम 5528 रन हैं। यहां हैरानी की बात यह भी है कि सीएसके का कोई अन्य प्लेयर इस कीर्तिमान को आज तक नहीं तोड़ पाया। विकेटकीपर नहीं होने के बावजूद भी सुरेश रैना के नाम 205 आईपीएल मैचों में कुल 129 कैच भी दर्ज हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले 5000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना ही थे।

आईपीएल में सुरेश रैना के तमाम कीर्तिमान के कारण उन्हें मिस्टर आईपीएल का टैग भी मिला था। आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में आज भी सुरेश रैना के नाम ही सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 24 प्लेऑफ मैचों में कुल मिलाकर 714 रन बनाए थे। इन सब के साथ सुरेश रैना के नाम एक अनोखा रिकार्ड भी दर्ज है, उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक बार, एक ही ओवर में सात बाउंड्री भी लगाई थी, यह कारनामा उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ किया था।

आईपीएल में कमाई करोड़ रुपए

गौरतलब है कि सुरेश रैना आईपीएल की सबसे अव्वल फ्रेंचाइजी के साथ सालों तक रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही सुरेश रैना के बाद अपना 05वां आईपीएल खिताब जीता था। लेकिन टीम को चार खिताब दिलाने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना ही थे। उनके आईपीएल की कमाई की बात करें तो उन्हें 2008 में जहां 02 करोड़ 60 लाख रुपए में सीएसके ने अप्रोच किया था। उसके बाद 2011 में सुरेश रैना की रकम लगभग 6 करोड़ तक जा पहुंची। 2014 में यह 9 करोड़ तक जा पहुंची।

2017 में उनको 12 करोड़ 50 लाख रुपए मिले। हालांकि 2017 में हुए गुजरात लायंस के साथ थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें फिर से अपने स्क्वाड में शामिल किया और 11 करोड रुपए में रिटेन करना शुरू किया। सुरेश रैना ने कुल 14 आईपीएल में अपना योगदान दिया था। इन सब आईपीएल का कुल हिसाब देखें, तो सुरेश रैना ने केवल आईपीएल से एक अरब दस करोड़ और चौहत्तर लाख रुपए (1,107,400,000) की कमाई की थी। यह कमाई शब्दों में जाहीर करना बेहद मुश्किल है।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story