×

CSK को झटका: सुरेश रैना IPL 2020 से बाहर, UAE से लौटे वापस

सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल 2020 के शेष सत्र के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन प्रदान करता है।‘

Monika
Published on: 29 Aug 2020 12:07 PM IST
CSK को झटका: सुरेश रैना IPL 2020 से बाहर, UAE से लौटे वापस
X
इस बार IPL नहीं खेलेगा CSK का स्टार ( file photo)

अभी अभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल 2020 के शेष सत्र के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन प्रदान करता है।‘



33 वर्षीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद वह आईपीएल के संक्षिप्त अभ्यास शिविर में शामिल हुए थे। जिसके बाद वह अपनी टीम के साध दुबई रवाना हुए थे, जहां CSK टीम 'ताज' में ठहरी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ये एक बहुत ही बड़ा झटका साबित हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं।खबरों के मुताबित वह गेंदबाज दीपक चाहर बाताए जा रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story