TRENDING TAGS :
Asia Cup 2022: पाकिस्तान कप्तान बाबर का टूटेगा रिकार्ड, टी20 रैंकिग के टॉप पर पहुंच सकते हैं सूर्या
Asia Cup 2022: सूर्य कुमार यादव ने मार्च 2021 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू से अब तक वह 25 मैच खेले हैं।
Asia Cup 2022 Surya Kumar Yadav (image social media)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे मैच में भिडंत हुई, जिस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं भारत ने अपना दूसरे मैच में हों हांगकांग को 40 रन से हराया था। इन दो जीत से भारत एशिया कप के ग्रुप ए में सुपर फोर में पहुंच गया है। जबकि पाकिस्तान की दूसरे मैच में भिड़ंत हांगकांग से होनी है। इस मैच को जीतने वाली टीम को सुपर फोर में प्रवेश मिलेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम से भारत से भिडंत होगी।
बाबर आजम टी20 रैंकिग में शीर्ष पर
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम लंबे समय से बल्लेबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैकिंग में टॉप पर हैं। लेकिन अब उनका यह स्थान खतरे में हैं। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से उन्हें जोरदार टक्कर मिल रही है। जिस तरह से चल रहा है, उससे तो एशिया कप 2022 के दौरान ही सूर्यकुमार बाबर आजम से टी20 बल्लेबाज शीर्ष का ताज छीन लेंगे और पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
शीर्ष तीन खिलाडियों के रेटिंग अंक इतने
बाबर आजम 818 अंक के साथ टी20 इंटरनेशनल रैकिंग्स में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं। यहां दूसरे स्थान पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान 796 अंक मौजूद हैं। जबकि तीसरा पायदान पर सूर्य कुमार यादव 792 अंक मौजूद है। यानी बाबर और सूर्या के बीच महज 24 अंक का फासला है। जिस बहुत छोटे अंतर को दो या तीन अच्छी पारियों में खत्म किया जा सकता है। सूर्य कुमार यादव इस एशिया कप में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है।
सूर्या कुमार को अच्छे प्रदर्शन की जरूरत
एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज में भारतीय तीन मैच खेलेगी। इसके बाद अगर वह फाइनल में पहुंच जाती है। तो सूर्यकुमार को चौथा मैच भी खेलने का मौका मिल जाएगा। इन चार मुकाबलों में अगर सूर्या दो या तीन दमदार पारियां खेल गए तो वह नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ यह भी जरूरी होगा, कि बाबर और रिजवान इस टूर्नामेंट में ज्यादा बेहतर न कर सके। सूर्या की पिछ्ले मैच की फॉर्म को देख के कह सकते है, जल्द ही वह टी 20 क्रिकेट के शीर्ष पर होगें।
ऐसा सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह 25 मैच खेल चुके हैं। वह इन 25 टी20 मैचों में छह अर्धशतक और एक शतक के साथ 758 रन जड़ चुके हैं। इस दौरान बल्लेबाजी का औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 177.51 का शानदार रहा है। एशिया कप में पिछले मैच में हांगकांग के विरुद्ध उन्होंने 26 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।