×

Ruturaj Gaikwad को आखिर हैं Team India से बाहर, Suryakumar Yadav का खुलासा

Ruturaj Gaikwad Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से Team India से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऋतुराज का नाम टीम में नहीं था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 Nov 2024 6:17 AM
Ruturaj Gaikwad को आखिर हैं Team India से बाहर, Suryakumar Yadav का खुलासा
X

Ruturaj Gaikwad Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से Team India से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ था तो ऋतुराज गायकवाड़ का नाम टीम में शामिल नहीं था। गायकवाड़ लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन टीम इंडिया से उन्हें जगह नहीं मिल रही है। अब इस पर भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है। सूर्या ने कहा है कि, जल्द ही गायकवाड़ का टाइम आएगा।

Ruturaj Gaikwad को लेकर Suryakumar Yadav की बड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और ऋतुराज का समर्थन किया है। SKY ने कहा है कि, ऋतुराज जल्दी टीम इंडिया में वापसी करेंगे।


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले बीते गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में फॉर्म और इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "ऋतुराज एक शानदार खिलाड़ी हैं और सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा भी कर रहे हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनसे पहले से ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं। दरअसल एक रुटीन और एक प्रोसेस होता है जो मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट फॉलो कर रहा है। ऋतुराज लगातार अच्छा कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनका समय आने वाला है।

बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी आज से हो रही है। इस समय ऋतुराज ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऋतुराज का मौजूदा सीजन में अभी तक 472 रन हैं। ऋतुराज का औसत 47.2 का रहा है। ऋतुराज के बल्ले से एक शतक और तीन फिफ्टी निकली हैं।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!