×

देखिए PHOTOS: इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ताज को देखकर हुए SPEECHLESS

Admin
Published on: 25 March 2016 11:53 AM IST
देखिए PHOTOS: इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ताज को देखकर हुए SPEECHLESS
X

आगरा: इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने इंडिया आई है। 24 मार्च को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 4 सदस्यों ने अपनी महिला साथियों के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे।

team1

वे कई घंटे तक ताजमहल में रहे, उसे छूकर मोहब्बत का एहसास किया और अपने दोस्तों के साथ सेल्फी भी लिए। ये खिलाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली से आगरा पहुंचे। फिर ताज को देखकर वापस दिल्ली चले गए।

enland-team

मोहब्बत की निशानी

टीम के ये चार खिलाड़ी है-जॉय रूट, जेसन रॉय, बेन स्टॉक्स और रीस टोप्ले। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि ताज को देखने के बाद जो महसूस किया, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

team

ये इमारत अद्भुत प्रेम की मिसाल है। चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप मेंं हिस्सा लेने आई खिलाड़ियों में क्रिकेट के साथ ताज के प्रति दीवानगी देखते हा बनी।

enland-team



Admin

Admin

Next Story