×

T-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे अश्विन और जडेजा, मिश्रा और रसूल को मिला मौका

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को फटाफट क्रिकेट से दूर रखा गया है। इनकी जगह टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टीम में जगह मिली है।

zafar
Published on: 23 Jan 2017 5:01 PM IST
T-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे अश्विन और जडेजा, मिश्रा और रसूल को मिला मौका
X

मुबई: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों में बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को फटाफट क्रिकेट से दूर रखा गया है। इनकी जगह टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टीम में जगह मिली है।

अश्विन और जडेजा को आराम

-बीसीसीआई ने सोमवार को टीम में किये गये इस बदलाव की जानकारी दी।

-टी-20 का पहला मैच 26 जनवरी को होगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

-दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में होगा।

-अंतिम मुकाबले के लिए दोनों टीमें 1 फरवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी।

मिश्रा और रसूल इन

-अमित मिश्रा ने अब तक 8 टी-20 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं।

-परवेज रसूल को अभी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी है।

-इससे पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से जीत चुका है।

-वन डे इंटरनेशनल सीरीज भी भारत 2-1 से अपने नाम कर चुका है।

-टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस तरह है-

विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, मनदीप सिंह, एमएस धौनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिशभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमरा, भवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा

(फोटो साभार:ईएसपीएनक्रिकइन्फो)



zafar

zafar

Next Story