×

कपिल देव का बड़ा बयान: बड़े खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर रहे तो उन्हें टीम से निकालें, युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका

T20 World Cup: कपिल देव ने कहा कि यदि टीम के बड़े खिलाड़ी महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे खिलाड़ियों को बाहर निकालकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 4 Nov 2021 10:34 AM IST
कपिल देव का बड़ा बयान: बड़े खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर रहे तो उन्हें टीम से निकालें, युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका
X

कपिल देव (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

T20 World Cup: टी20 विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी नाराज हैं। हालांकि टीम इंडिया (India vs Afghanistan) अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने में कामयाब हो गई है मगर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और भारत को 1983 के विश्वकप में जीत दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने शुरुआती दो मैचों में भारत के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए बड़ा बयान (Kapil Dev Ka Bayan) दिया है।

कपिल देव ने कहा कि यदि टीम के बड़े खिलाड़ी महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे खिलाड़ियों को बाहर निकालकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। कपिल देव से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी भारतीय टीम का प्रदर्शन (Team India Ka Pradarshan) पर निराशा जताई थी। उनका कहना था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मानसिक तौर पर मजबूत नहीं दिख रहे हैं।

विराट कोहली (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दूसरी टीमों पर निर्भरता शर्मनाक

शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में पहुंचने के लिए भारत को अपने तीनों बाकी मैच जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस स्थिति को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हमारी टीम का दूसरों पर निर्भर रहना काफी शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि अगर आप विश्वकप जीतना चाहते हैं तो आपको अपने दम पर शानदार प्रदर्शन करना होगा। हम दूसरों पर निर्भर रखकर कभी विश्वकप नहीं जीत सकते। कपिल देव ने कहा कि हमारे लिए बेहतर स्थिति यही होगी कि हम दूसरों पर निर्भर न रहकर अपने पर भरोसा रखें।

उन्होंने कहा कि शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर मुझे काफी निराशा हुई है। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम मैनेजमेंट को बड़े खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लेना ही होगा। अगर बड़े खिलाड़ी परफॉर्म करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो हमें फिर युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना होगा।

कपिल देव (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आईपीएल में युवाओं का अच्छा प्रदर्शन

कपिल देव ने कहा कि यदि हम आईपीएल के मैचों को देखें तो हम पाएंगे कि इस टूर्नामेंट के दौरान हमारे कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें ऐसे युवा खिलाड़ियों को अब बड़ा मंच देना होगा। हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि आगे आने वाली पीढ़ी को हम किस तरह बेहतर मौका मुहैया करा सकते हैं। अगर हमारे युवा खिलाड़ी कामयाबी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी। अगर हमारी टीम के बड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करा कर पा रहे हैं और हमारी टीम महत्वपूर्ण मैच हार रही है तो उन्हें आलोचनाओं का सामना करना ही होगा।

उन्होंने कहा कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को युवा खिलाड़ियों के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को निश्चित रूप से टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

टीम इंडिया (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह हारा भारत

टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव की इस टिप्पणी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शुरुआती दो मैचों में भारत के कई बड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ तो रन बनाने में कामयाब रहे मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका भी बल्ला नहीं चला।

भारतीय टीम का प्रदर्शन को लेकर काफी निराशा है। यही कारण है कि कपिल देव ने टीम इंडिया में शामिल बड़े खिलाड़ियों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story