×

T20 World CUP 2021: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

आईसीसी को टी20 विश्व कप की अंतिम 15 सदस्यों की जानकारी इसी 15 अक्टूबर तक देनी थी

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 13 Oct 2021 2:21 PM GMT (Updated on: 13 Oct 2021 4:09 PM GMT)
T20 World CUP 2021: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम में शामिल, पढ़ें पूरी खबर
X

शार्दुल ठाकुर की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

Shardul Thakur T20 WC Team Me Shamil: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World CUP 2021) शुरू होने से भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Team India) में बड़ा फेरबदल किया है। आईपीएल 2021 के 14 वें सीजन और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर में टी20 विश्व कप की टीम के अंतिम 15 में जगह दी गई हैं। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur T20 World Cup Team) को स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं अक्षर पटेल को स्टैंड बॉय प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है।

आपको बता दें कि आईसीसी को टी20 विश्व कप (ICC T20 World CUP 2021) की अंतिम 15 सदस्यों की जानकारी इसी 15 अक्टूबर तक देनी थी। जिसको देखते हुए भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने आज शार्दुल ठाकुर को आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए आखिरी 15 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स ने यह बदलाव इसलिए किया है क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह फिट नहीं हैं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी नहीं की। जिसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur In T20 World CUP Team) को टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी करने के साथ मौका मिलने पर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

शार्दुल ठाकुर की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India Squad For ICC T20 World Cup 2021: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर्स के रूप में रखा गया है। इसमें श्रेयस अय्यर, दीपक चहर, और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं।

टीम इंडिया के साथ इन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया

इसके साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साथ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बबल का हिस्सा बनाया है। और जो भारतीय टीम की ट्रेनिंग के दौरान साथ रहेंगे। इन खिलाड़ियों में उमरान खान, आवेश खान, हर्षल पटेल, लुकमान मरीवाल, वेकटेंश प्रसाद,कर्ण शर्मा, शहबाज अहमद, और के गौतम को शामिल किया है।

shardul thakur t20 world cup, shardul thakur t20 world cup team me shamil news,shardul thakur t20 world cup team me shamil news today, shardul thakur t20 world cup team me shamil news today live, t20 world cup team india shardul thakur,T20 World CUP 2021, t20 world cup 2021 team india squad , t20 world cup 2021 india team, t20 world cup 2021 india team players list,

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story