×

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का एलान, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2021: ICC ने टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup schedule) के शेड्यूल का एलान कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 17 Aug 2021 11:26 AM IST (Updated on: 17 Aug 2021 12:03 PM IST)
T20 World CUP 2021
X

टी20 विश्व कप की ट्राफी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC Men's T20 World Cup 2021 schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup schedule) के शेड्यूल का एलान कर दिया है। दुबई में टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन किया जाएगा।

टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसको यूएई में शिफ्ट किया गया है। इस विश्व कप का आयोजन17 अक्टूबर से होगा जिसका फाइनल मैच 14 नंवबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा।


टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें शामिल होंगी जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं। इनमें से चार टीमें सुपर 12 में जाएंगी।

साल 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होने जा रहा है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया और खिताब अपने नाम किया था। भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था।

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक ही ग्रुप में शामिल हैं। 24 अक्टूबर को दुबई में दोनों टीम के मुकाबला होगा। टी20 विश्व कप के मैच यूएई के ओमान, दुबई, अबुधाबी और शारजाह खेले जाएंगे। गौरतलब है कि इस बार सुपर 12 को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। सुपर-12 के मैच से पहले क्वालीफाइंग मुकाबला खेला जाएगा।

बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में है। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हो हो रही है। इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story