×

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में ऐसे देख पाएंगे टी20 विश्वकप, यहां जानें वीज़ा से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्डकप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया शुरू होने वाला है।

Prashant Dixit
Published on: 10 Oct 2022 3:43 PM IST
T20 World Cup 2022
X

T20 World Cup 2022 (image social media)

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्डकप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया शुरू होने वाला है। कई लोग क्रिकेट मैच को टीवी पर देखना पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग विश्वकप मैदान जाकर स्टेडियम में बैठकर देखना चहाते हैं। आपको बता दें, कि टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। आप भी अगर इस टी20 विश्व कप को मैदान में बैठकर देखना चहाते हैं। तो आपको ऑस्ट्रेलिया के वीज़ा से लेकर मैच टिकट तक की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में दे रहे हैं।

कैसे खरीदें टी20 विश्वकप की टिकट

टी20 विश्वकप के मैच देखने के लिए आपको टी20 विश्वकप की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.com से टिकट खरीदना होगा, वेबसाइट को खोलकर आप टिकट कैटगरी में जाइए और जहां आपको BY Tickets पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप अपने पसंदीदी मैच का चुनाव कर टिकट बुककर सकते हैं। आपको बता दें, कि इस बार 80 से ज़्यादा देशों के लोग टी20 विश्वकप देखने के लिए आएंगे, इस बात की जानकारी हाल ही में आईसीसी ने दी थी। जबकि कुछ मैच जैसे भारत बनाम पाकिस्तान की सारी टिकट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं।

इस बार मैच टिकट की यह कीमत

राउंड वन और सुपर-12 में होने वाले मैचों के लिए बच्चों के लिए टिकट की न्यूनत कीमत 5 डॉलर यानी की लगभग 410 रुपए रखी गई है। जबकि वहीं, व्यस्क के लिए एक टिकट की न्यूनतम कीमत 20 डॉलर यानी कि लगभग 1650 रुपए रखी गई है। इस बार विश्वकप में कई प्रकार की ओर भी टिकट की सुविधा उपलब्ध रहने वाली है। इस बार विश्वकप का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएंगा, जबकि वहीं फाइनल मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएंगा।

ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए यह वीजा

ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल अथॉरिटी (ETA) की ज़रूरत होती है। ईटीए ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वार दिया जानें वाला एक वीजा है। यह इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा मिलने के बाद आप टूरिस्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में 90 दिन रहे सकते है। यह वीज़ा आपके पासपोर्ट के साथ लिकं हो जाता है। जबकि पासपोर्ट भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकों को दिया जाता है। इस बार विश्वकप में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story