×

ENG vs AFG Highlights: इंग्लैंड ने 5 विकेट से अफग़ानिस्तान को हराया, सैम करन ने झटकें 5 विकेट

ENG vs AFG Highlights: टी20 विश्व कप में ग्रुप A सुपर 12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफग़ानिस्तान के बीच खेला गया। जिस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।

Prashant Dixit
Published on: 22 Oct 2022 7:30 PM IST (Updated on: 22 Oct 2022 8:11 PM IST)

T20 World Cup 2022 ENG vs AFG Highlights: टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में आज 22 अक्टूबर को ग्रुप A सुपर 12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफग़ानिस्तान के बीच पर्थ के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से सभी मैच इंग्लैंड की टीम ने ही जीते हैं। इंग्लैंड ने साल 2012 में श्रीलंका कोलंबो में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 116 रनों से पराजित तो वहीं दूसरे मैच 2016 में दिल्ली में खेला गया जहा इंग्लैंड ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी, तो अफ़ग़ानिस्तान टीम की अगुवाई मोहम्मद नबी करेंगे।

Live Updates

  • 22 Oct 2022 4:32 PM IST

    आज अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन - मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, फरीद अहम मलिक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान।

    आज इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वॉक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

  • 22 Oct 2022 4:30 PM IST

    इंग्लैंड ने टॉस जीता - आज के मैच इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह सुपर 12 का आज दूसरा मैच है।

  • 22 Oct 2022 4:20 PM IST

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इग्लैंड की टीम - जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की टीम - मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story