×

टी-20 विश्वकप के फाइनल पर बारिश का साया, रिजर्व डे वाले दिन भी मौसम बनेगा आफत

T20 World Cup Final Weather: टी-20 विश्वकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। 16 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हुई थी जबकि रविवार यानी 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 11 Nov 2022 6:01 PM IST
T20 World Cup Final Weather
X

T20 World Cup Final Weather

T20 World Cup Final Weather: टी-20 विश्वकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। 16 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हुई थी जबकि रविवार यानी 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है। रविवार को होने वाले इस फाइनल मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। यहीं ही नहीं इसके अगले दिन यानी रिजर्व डे वाले दिन मौसम आफत बन सकता है। ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को बड़ा झटका लगेगा।

मेलबर्न में रविवार को बारिश की काफी संभावना:

बता दें इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां अगले दो दिन में मौसम काफी ख़राब रहने वाला है। शुक्रवार और शनिवार को बारिश के चांस बेहद कम नज़र आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद रविवार को बारिश की सबसे अधिक संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैच वाले दिन यानी रविवार को मेलबर्न में बारिश के 70 प्रतिशत चांस बताए जा रहे हैं। अगर बारिश से मैच रुका और रिजर्व डे पर गया तो ये अगले दिन यानी 14 नवंबर को खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण धुल जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

इस तरह दोनों टीमों ने बनाई फाइनल में जगह:

इस टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम को हराया था। वहीं गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल मैच रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-एक बार टी-20 विश्वकप का खिताब पहले भी जीत चुकी है। अगर बारिश से मैच रुका और रिजर्व डे पर गया तो ये अगले दिन यानी 14 नवंबर को खेला जाएगा।

टी-20 फाइनल के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड:

इंग्लैंड स्क्वॉड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, तायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

पाकिस्तान स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story