×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप में पहली बार खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, यह दिग्गज इस लिस्ट में शामिल

T20 World Cup 2022 Latest News: टी20 विश्व कप में प्रतिभाग के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में इस बार 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलेंगे।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 4 Oct 2022 5:55 PM IST
T20 World Cup 2022 Squad
X

T20 World Cup 2022 Squad (social media)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में प्रतिभाग के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड में इस बार 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलेंगे। वह खिलाड़ी कई वर्ष से टीम का हिस्सा होने के बाद भी टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा नही रह पाएं है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल नही किए गए जबकि 2016 तक उनका टी20 डेब्यू ही नहीं हो सका था। युजवेंद्र चहल अब तक खेलें 67 टी20 मुकाबलों में 85 विकेट चटका चुके हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल वैसे तो साल 2015 में ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें इस बीच हुए दोनों टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई थी। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में मौका मिल है। अक्षर पटेल ने 31 टी20 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं। जबकि बल्ले से 153 रन बनाए हैं।

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

भारत के लिए पिछ्ले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल पटेल का इंटरनेशनल डेब्यू ही पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुआ था। ऐसे में उनके लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा। हर्षल पटेल अब तक 22 टी20 मैच खेलकर के अपने नाम 26 विकेट किए हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

आईपीएल 2022 के बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह के लिए भी यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू से लेकर अब तक कम समय में अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे। अर्शदीप अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 19 विकेट चटका चुके हैं।

दीपक हुडा (Deepak Hooda)

दीपक हुडा का भी इंटरनेशनल डेब्यू इसी साल आइपीएल के बाद हुआ है। ऐसे में वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं। इस मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक 12 T20I में 293 रन बनाए हैं। दीपक हुडा चोटिल होने की वजह से टी20 विश्व कप 2022 से बाहर भी हो सकते है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story