×

T20 World Cup 2022: विश्व कप में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला, जानें मैच हेड टू हेड, पिच व मौसम की रिपोर्ट आदि सब कुछ

T20 World Cup 2022: भारत बनाम बांग्लादेश मैच मे पहले इस रिपोर्ट में बात करेंगे हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड, पिच और मौसम की रिपोर्ट,मैच का लाइव प्रसारण, जीत प्रिडिशन, विश्व कप में पूरी स्क्वाड संभावित प्लेइंग 11 आदि के बारे में।

Prashant Dixit
Published on: 2 Nov 2022 12:38 AM GMT
T20 World Cup 2022: विश्व कप में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला, जानें मैच हेड टू हेड, पिच व मौसम की रिपोर्ट आदि सब कुछ
X

T20 World Cup 2022 IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2022 में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे। यह मैच जीतने वाली टीम इस मैच को सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा जायेंगे। जबकि हारने वाली टीम के लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी। वहीं अंक तालिका में अंकों के मामले में दोनों टीमें समान स्थिति में हैं। इस मैच से पहले आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड, पिच और मौसम की रिपोर्ट,मैच का लाइव प्रसारण, जीत प्रिडिशन, विश्व कप में पूरी स्क्वाड संभावित प्लेइंग 11 आदि के बारे में।

IND vs BAN हेड-टू-हेड मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट में कुल 11 मैच खेलें गए है। जिसमें से भारत ने 10 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच में बांग्लादेश की टीम ने जीत है। यह दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में किसी टी20 मैच में भिड़ी और जिसमें मेजबान भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश पर अपना दबदबा बरकरार रखा है।

IND vs BAN मैच पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान की पिच अन्य पिचों की तुलना में बल्लेबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती है। इस मैदान पर अब तक 8 टी20 मैच खेले गए जिनमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 4 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। टी20 मैच में एडिलेड ओवल में उच्चतम स्कोर 233 रन 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

IND vs BAN मैच के दौरान मौसम

भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बुधवार 02 नवम्बर को वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड में बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि इस मैच के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। इसके अलावा इस शहर में 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा चलने की आशंका भी जताई गई है। इस मैच के दौरान ओस के साथ अच्छी तेज हवा के कारण ठंड भी पड़ेगी।

IND vs BAN मैच का प्रसारण

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके साथ ही यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किया जाएगा। तो वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर यह मैच स्ट्रीम किया जा जाता है। इसके अलावा आप यह IND vs BAN मैच Newstrack.com पर भी मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं।

IND vs BAN मैच जीत प्रिडिशन

भारत के खिलाफ टी20 मैच में बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम के ऊपर ज्यादा दवाब अवश्य रहेगा। इसके अलावा बांग्लादेश के कई मुख्य खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जबकि टीम के कप्तान शाकिब अल हसन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं। तो वहीं भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है। उस के बाद भी भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रह सकता है।

IND और BAN की विश्व कप स्क्वाड

भारत की विश्व कप स्क्वाड - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश विश्व कप स्क्वाड - शाकिब अल हसन (कप्तान), मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शब्बीर रहमान, अफीफ हुसैन, लिटन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो।

IND और BAN की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 - नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story