×

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर बना बड़ी मुसीबत, पिछले 6 मैच में गेंदबाजों ने लूटा दिए इतने रन

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने रविवार शाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को 16 रन से जीत करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Prashant Dixit
Published on: 3 Oct 2022 4:10 PM IST
Fast bowler Jasprit Bumrah
X

Fast bowler Jasprit Bumrah (image social media)

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने रविवार शाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को 16 रन से जीत करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसकी आखिरी ओवर की गेंदबाजी बनी हुई है। वहीं सबसे बड़ी मुसीबत टीम के लिए 19वां ओवर बन गई हैं। जहां कल के मैच में भारत के लिए 19वें ओवर में गेंदबाजी अर्शदीप सिंह को दी और उन्होंने कुल 26 रन खर्च कर दिए है। जिसके बाद फिर से एक बार भारत की डेथ ओवर्स की गेंदबाजी क्रिकेट फैंस के निशाने पर है।

कल के मैच में भारत का हाल

रविवार शाम गुवाहटी में खेलें गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाएं और दक्षिण अफ्रीका के आगे 238 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 221 रन बनाकर के मैच को 16 रन से हार गई। इस मैच में भारत की गेंदबाजी ने बहुत ही निराश किया। एक बार फिर से पिछले कई मैच से चला आ रहा 19वें ओवर में बहुत रन खर्च करने का अभियान जारी रहा और इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने 26 रन लुटा दिए।

पिछले 6 मैच में भारत का हाल

भारतीय टीम का अखिरी के ओवर में एशिया कप से लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भारत ने करीब 8 में से 6 मैच में प्रदर्शन 19वें ओवर में इतना खराब किया है। कि कुल 6 मैच के 19 ओवर की 36 गेंद पर 110 रन खर्च किए है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच के 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने कुल 42 रन लुटा दिए है। पहले मैच में 16 रन तो दूसरे मैच में 26 रन खर्च किए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 16 रन खर्च किए। जबकि इस सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में 18 रन लुटाएं थे।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story