×

T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा किया सुपर 12 में प्रवेश, क्रेग एर्विन ने खेली धमाकेदार पारी

T20 World Cup 2022 Latest Update: आज टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 132 रन बना पाई।

Prashant Dixit
Published on: 21 Oct 2022 11:40 AM GMT (Updated on: 21 Oct 2022 11:53 AM GMT)
T20 World Cup 2022 Zimbabwe vs Scotland
X

T20 World Cup 2022 Zimbabwe vs Scotland (Social Media)

T20 World Cup 2022: आज टी20 विश्व कप के 12 वें मैच में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की भिड़ंत हुई। जिस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर के सुपर 12 में प्रवेश कर लिया है। आज मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 132 रन बना पाई। स्कॉटलैंड से मिलें इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर के यह मैच 5 विकेट जीत लिया है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे की टीम ने सुपर 12में प्रवेश किया है। इससे पहले सुबह आयरलैंड ने ग्रुप B से ही आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्ट इंडीज को हराकर के सुपर 12 में प्रवेश किया था।

पहली पारी में स्कॉटलैंड

आज पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 5 रन पर ही गिर गया। उसके बाद भी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर की बल्लेबाज़ी के बाद 6 विकेट खोकर के 132 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 133रन का आसान लक्ष्य रखा है। टीम के लिए जॉर्ज मुंसी ने सबसे ज्यादा 51 गेंद में 54 रन बनाए, तो वहीं कैलम मैकलियोड ने 26 गेंद में 25 रन बनाए। जबकि तेंदई चतरा ने 4 ओवर की गेंदबाजी के बाद 2 विकेट लिए और सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर के 1 विकेट झटका है।

दूसरी पारी में जिम्बाब्वे

स्कॉटलैंड ने मिलें 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर की बल्लेबाज़ी के बाद 5 विकेट खोकर के मैच को 5 विकेट से जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 54 गेंद में 58 रन बनाए। जबकि सिकंदर रजा ने 23 गेंद में 40 रन की तेजतर्रा पारी खेली। जबकि स्कॉटलैंड के लिए जोश डेवी ने 3 ओवर में 16 रन देकर के 2 विकेट झटके तो वहीं मार्क वाट ने 4 ओवर में 19 रन देकर के 1 विकेट लिया। इस तरफ से यह मैच जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीत करके सुपर 12 में प्रवेश किया है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story