×

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले जानें ऑलराउडर हार्दिक पंड्या का टी20 करियर

T20 World Cup 2022 Latest Update: इस बार विश्व कप में भारतीय टीम के ऑलराउडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या पर फैंस की नजरें रहने वाली है।

Prashant Dixit
Published on: 22 Oct 2022 9:32 PM IST
T20 World Cup 2022 Hardik Pandya Career
X

T20 World Cup 2022 Hardik Pandya T20 Career (Social Media)

T20 World Cup 2022 Hardik Pandya T20 Career: टी20 विश्व कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में हो चुकी है। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवम्वर को खेला जाएंगा। जबकि टूर्नामेंट के मुख्य मैच सुपर 12 की शुरूआत 22 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो चुकी है। इस टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम पहले मैच में पाकिस्तानी टीम से भिड़ेंगी, जो महामुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएंगा।

इस मैच का पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का बेसब्री से इंतजार है। इस बार विश्व कप में भारतीय टीम के ऑलराउडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या पर फैंस की नजरें रहने वाली है। तो आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगें हार्दिक पंड्या के टी20 करियर के बारें में।

हार्दिक पंड्या का टी20 करियर

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउडर हार्दिक पंड्या के टी20 करियर की बातें करें तो उन्होंने अब तक कुल 73 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलें है। जिसमें हार्दिक पंड्या ने 25 के औसत और 148.50 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाएं है। वह इस दौरान 15 बार नाबाद भी वापस पवेलियन लौटें है। इस दौरान हार्दिक पंड्या के बल्ले से 2 अर्धशतक निकलें और 54 छक्के औऱ 71 चौकें भी लगाएं है।

जबकि वहीं गेंदबाजी में ऑलराउडर हार्दिक पंड्या ने 73 मैच में 54 विकेट झटकें है। इस दौरान उनका औसत 28.69 औऱ इकॉनामी रेट 8.34 रहा है। जबकि सबसे अच्छा प्रदर्शन उन्होंने 33 रन देकर के 4 विकेट रहा है। जबकि हार्दिक पंड्या इस समय टी20 इंटरनेशनल आलराउडरों की रैंकिग में 6वें स्थान पर मौजूद है।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट

हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भारत के लिए 50 विकेट पूरे करने वाले 6ठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कर चुके हैं। वहीं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो वह युजवेंद्र चहल हैं। युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story