×

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप इतिहास में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

T20 World Cup 2022 आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे अभी तक हुए टी20 विश्व कप के 7 संस्करणों के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाडियों के बारें में।

Prashant Dixit
Published on: 15 Oct 2022 3:42 PM IST (Updated on: 18 Oct 2022 5:55 PM IST)
T20 World Cup 2022 David Warner
X

T20 World Cup 2022 David Warner (Social Media)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के 8वें संस्करण का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आस्ट्रेलिया में होना है। टी20 विश्व कप के पहले संस्करण 2007 को भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। इस बार टी20 विश्व कप में भारतीय टीम फिर से अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेंगा। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे अभी तक हुए टी20 विश्व कप के 7 संस्करणों के प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) रहने वाले खिलाडियों के बारें में।

टी20 विश्व कप 2007 - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2007 में पहले संस्करण में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। टी20 विश्व कप 2007 में शाहिद अफरीदी ने 7 मैचों में 197.82 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए और शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी में 12 विकेट भी झटके थें।

टी20 विश्व कप 2009 - तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

टी20 विश्व कप 2009 के दूसरे संस्करण में श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया। तिलकरत्ने दिलशान ने इस सीजन के 7 मैचों में 317 रन बनाए और उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था।

टी20 विश्व कप 2010 - केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

टी20 विश्व कप 2010 के तीसरे संस्करण में इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया था। विश्व कप में खेले 6 मैचों में केविन पीटरसन ने 137.77 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए थें। इस बार खिताब भी इंग्लैंड ने जीता और टूर्नामेंट का आयोजन भी इंग्लैंड में ही हुआ था।

टी20 विश्व कप 2012 - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

टी 20 विश्व कप 2012 के चौथे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इस बार टूर्नामेंट में खेलें 6 मैचों में 249 रन बनाए और इसके साथ ही 11 विकेट भी झटके थें। इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ था।

टी20 विश्व कप 2014 - विराट कोहली (भारत)

टी20 विश्व कप 2014 के इस पांचवें सीजन में भारत के विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए और 6 मैचों में चार अर्द्धशतक लगाए। विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था।

टी20 विश्व कप 2016 - विराट कोहली (भारत)

विश्व टी20 2016 के छठे संस्करण में भी भारत के दिग्गज विराट कोहली ने 5 मैचों में कुल 273 रन बनाए और उनको इस शानदार शानदार प्रदर्शन के लिए एक बार फिर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। विराट टी20 विश्व कप इतिहास में दो बार पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बनें। इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में ही हुआ था।

टी20 विश्व कप 2021 - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

विश्व टी20 2021 का सातवा संस्करण पांच साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की देखरेख में यूएई में खेला गया था। इस विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने जीता और 7 मैचों में 289 रन बनाए साथ ही टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाएं। ऑस्ट्रेलिया ने ही पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story