TRENDING TAGS :
T20 World Cup 2022: यूएई ने जीत के लिए नामीबिया के आगे रखा 149 रन का लक्ष्य
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में आज जिलॉन्ग, विक्टोरिया के जीएमएचबीए स्टेडियम में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (NAM vs UAE) के बीच आज विश्व कप का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है।
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में आज जिलॉन्ग, विक्टोरिया के जीएमएचबीए स्टेडियम में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (NAM vs UAE) के बीच आज विश्व कप का 10वा मुकाबला खेला जा रहा है। इन दोनों टीम के बीच यह मैच बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि नामीबिया अगर यह मैच जीत लेती तो वह ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगी और उसके सुपर 12 में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। जबकि यूएई की टीम को अभी तक पहली जीत की तलाश जारी है। इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
यूएई की टीम पहली पारी में
आज यूएई और नामीबिया के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में यूएई ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बनाएं। तो वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुहम्मद वसीम ने 41 गेंद में 50 रन बनाएं, जबकी दूसरे सबसे ज्यादा रन सीपी रिजवान ने 29 गेंद में 43 रन बनाए। जबकि नामीबिया के लिए बर्नार्ड शोल्ट्ज ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 1 विकेट झटका तो वही डेविड विसे ने 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 1 विकेट लिया है।
नामीबिया और यूएई की पूरी टीम
नामीबिया की पूरी टीम - गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीज़े, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज़, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बीरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस और पिक्की या फ्रांस।
यूएई की पूरी टीम - सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू। स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा, विशु सुकुमारन और अयान खान।
नामीबिया और यूएई की प्लेइंग इलेवन
यूएई की प्लेइंग इलेवन - मुहम्मद वसीम, वृति अरविंद (डब्ल्यू), चुंदंगापॉयल रिजवान (सी), अलीशान शराफू, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, कार्तिक मयप्पन, फहद नवाज, अहमद रजा, जुनैद सिद्दीकी और जहूर खान।
नामीबिया की प्लेइंग इलेवन - स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज और बेन शिकोंगो।