TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2022: आज विश्व कप में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच, जानें मैच प्रीव्यू रिपोर्ट में सब कुछ

T20 World Cup 2022: विश्व कप में आज 22वें मैच में न्यूजीलैंड टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा। आज की इस रिपोर्ट में जानेंगे सम्भावित आज की टीम, लाइव प्रसारण, मौसम और पिच रिपोर्ट आदि के बारे में।

Prashant Dixit
Published on: 26 Oct 2022 1:01 PM IST
T20 World Cup 2022 AFG vs NZ Match
X

T20 World Cup 2022 AFG vs NZ Match (Social Media)

T20 World Cup 2022 AFG vs NZ: आज विश्व कप में 22वें मैच में न्यूजीलैंड टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 89 रनों की करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में जहां न्यूजीलैंड टीम अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी तो वहीं पर अफगानिस्तान की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। आज की इस रिपोर्ट में जानेंगे सम्भावित आज की टीम, लाइव प्रसारण, मौसम और पिच रिपोर्ट आदि के बारे में।

मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

यह मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है। आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का इस पिच पर निर्णय लेंगी। आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना रहेगी, साथ ही तापमान 17.73 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

आज के मैच में यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर रहेगी और पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है। जबकि दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर रहेगी इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

इस मैच का लाइव प्रसारण

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्टस के चैनल्स और हॉटस्टार सोनी लिव और जियो टीवी के एप का पर लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकता है।

इस सुपर 12 के 22वें मैच का आगाज 26 अक्टूबर 2022 को भारत में दोपहर 1:30 बजे से होगा। वहीं न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

NZ और AFG की विश्व कप टीम

अफ़ग़ानिस्तान की विश्व कप टीम - हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, कैस अहमद, नवीन-उल-हक, दरवेश रसूली और मोहम्मद सलीम सफी।

न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम - केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवेन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।

आज NZ vs AFG मैच की टीम

NZ संभावित प्लेइंग XI - डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

AFG संभावित प्लेइंग XI - हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (c), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद और फज़लहक़ फ़ारूक़ी।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story