TRENDING TAGS :
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ICC ने चुने 16 अंपायर, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कौन होंगे अंपायर ?, जानिए....
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आईसीसी भी पूरी तैयारी में जुटी है। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मैच रेफरी और अंपायरों का एलान किया है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 अधिकारियों के नामों की घोषणा की है।
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आईसीसी भी पूरी तैयारी में जुटी है। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मैच रेफरी और अंपायरों का एलान किया है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 अधिकारियों के नामों की घोषणा की है। इसमें 16 अंपायर और 4 मैच रेफरी मौजूद हैं। इस लिस्ट में एक भारतीय अंपायर का नाम भी शामिल है। जी हां, भारत की तरफ से आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा नितिन मेनन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अंपायरिंग करते नज़र आएंगे। नितिन मेनन भारत के एकमात्र अंपायर हैं, जो इस बार टी-20 विश्वकप में अंपायर की भूमिका में नज़र आएंगे। नितिन मेनन इसके लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
इस तीन अंपायर का होगा 7वां टी-20 वर्ल्ड कप:
बता दें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुने गए 16 अंपायरों में से तीन ऐसे अंपायर हैं, जिन्होंने विश्वकप में सबसे अधिक बार इस भूमिका को निभाया हैं। इसमें तीन नाम मराइस इरास्मस, रॉडनी टकर और अलीम डार का शामिल हैं, इन तीनों का यह सातवां टी-20 वर्ल्ड कप होगा। इन तीनों के पास आईसीसी के इस मेगा इवेंट (टूर्नामेंट) का सबसे अधिक अनुभव हैं। आईसीसी ने जिन 16 अंपायरों के एलीट पैनल की घोषणा की है उनमें नितिन मेनन अकेले भारतीय है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वाले मुकाबले में (23 अक्टूबर) ऑन फील्ड अंपायर की भूमिका में रॉडनी टकर और मराइस इरास्मस नज़र आएंगे।
16 अक्टूबर से होगा टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज:
टी-20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट में इस बार भी कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टी-20 विश्वकप 2022 में कुल 45 मैचों का आयोजन किया जाएगा। सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल 22 अक्टूबर से बजेगा। सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी।
वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 अधिकारियों के नामों की पूरी लिस्ट:
अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रज़ा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफ़ानी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे , मराइस इरास्मस, माइकल गफ, नितिन मेनन, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर।
मैच रेफरी: एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले