×

T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट में 11 बार भारत और पाकिस्तान में भिडंत, जानें इन मैचों में से जुड़े 10 खास आंकड़े

T20 World Cup 2022 India vs Pakistan p: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत में 23 अक्टूबर को होनी हैं। यह दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें 23 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी।

Prashant Dixit
Published on: 23 Oct 2022 6:18 AM IST (Updated on: 23 Oct 2022 6:18 AM IST)
T20 World Cup 2022 PAK vs IND Virat Kohli and Yuvraj Singh
X

T20 World Cup 2022 PAK vs IND Virat Kohli and Yuvraj Singh (Social Media)

T20 World Cup 2022 PAK vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत होनी है। इस मैच से से पहले अब तक दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेलें जा चुके हैं। इन 11 में से 8 मुकाबले भारत ने जीते तो वहीं 3 मुकाबले पाकिस्तान की टीम जीती हैं। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे दोनों टीम के बीच हुए 11 मैच में बनें प्रमुख आंकड़ों के बारे में।

सबसे ज्यादा रन

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 9 मैच में 406 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के नाम दर्ज है। उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं।

टी20 हाई स्कोर

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है। उन्होंने पिछले विश्व कप में 55 गेंद पर 79 रन की पारी खेली थी।

सबसे ज्यादा छक्के

भारत और पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम दर्ज है। युवराज सिंह ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में 9 छक्के जड़े हैं।

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद आसिफ के नाम दर्ज है। टी20 विश्व कप 14 सितंबर 2007 के मैच में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थें।

सबसे अच्छी इकोनॉमी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सबसे अच्छी इकोनॉमी से गेंदबाजी की हैं। उन्होंने 2 मैचों में 7 ओवर किए और 29 रन देकर 4 विकेट लिए जिस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.14 रहा है।

IND vs PAK हाई स्कोर

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। तब भारतीय टीम ने 28 दिसंबर 2012 को 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। यह अब तक सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है।

IND vs PAK न्यूनतम स्कोर

भारतीय टीम के खिलाफ़ पाकिस्तानी टीम ने टी20 मुकाबले में न्यूनतम स्कोर बनाया है। तब पाकिस्तानी टीम 27 फरवरी 2016 को महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह अब तक सबसे न्यूनतम स्कोर बना हुआ है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story