×

T20 World Cup 2022 IND vs ENG: भारत की हार पर पाकिस्तान के पीएम ने किया ट्वीट, इंडियन फैंस ने जमकर लगाई क्लास

T20 World Cup 2022 IND vs ENG: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय टीम फाइनल मैच से बाहर हो गई है।

Prashant Dixit
Published on: 10 Nov 2022 9:06 PM IST
T20 World Cup 2022 Pakistan PM Shehbaz Sharif
X

T20 World Cup 2022 Pakistan PM Shehbaz Sharif (Social Media)

T20 World Cup 2022 IND vs ENG: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय टीम फाइनल मैच से बाहर हो गई है। इस सेमीफाइनल में जीती इंग्लैंड की टीम अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के साथ खिताब के लिए रविवार को भिड़ेगी। तो वहीं भारत की हार पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट किया है। जहां उन्हें मुंह की खानी पड़ी और भारतीय फेंस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की जमकर के क्लास लगा दी है।

पाकिस्तान के पीएम ने किया यह ट्वीट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम पर चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। इसमें लिखा इस रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आप को बता दें, कि ट्वीट पर लिखे 152/0 का मतलब पाकिस्तान का स्कोर और 170/0 का मतलब इंग्लैंड का स्कोर है। अब पाकिस्तान के पीएम के उस ट्वीट को फैंस ने कोट किया है। उसके बाद PM शहबाज शरीफ को इस ट्वीट के लिए भारतीय फैंस ने जमकर के लताड़ लगाई है।

इस रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला गया। यह मुकाबला भारत की टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला गया। जिस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत की टीम का विश्व कप में सफर अब खत्म हो गया है। अब इस विश्व कप का फाइनल मैच रविवार 13 नवंबर को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएंगा। अब पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले में पहुंचने पर पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर के खुशी जाहिर की है।

विश्व कप में IND और ENG सेमीफाइनल

आज भारतीय टीम टॉस हारकर के पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बना पाई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 63 रन और विराट कोहली ने 40 गेंद में 50 रन बनाए। तो वहीं क्रिस जोर्डन ने 4 ओवर में 43 रन देकर के 3 विकेट झटके है। भारत के मिलें 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही कप्तान जाेस बटलर के 47 गेंद में 80 रन और एलेक्स हेल्स के 49 गेंद में 80 रन की मदद से 170 रन बनाकर के मैच को 10 विकेट से जीत कर के फाइनल में प्रवेश किया है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story