×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup Highlights: टी20 विश्वकप के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हराया

T20 World Cup 2022: आज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के क्वालिफायर राउंड का आज दूसरे मुक़ाबले में नीदरलैंड और यूएई के बीच भिडंत हुई।

Prashant Dixit
Published on: 16 Oct 2022 5:00 PM IST (Updated on: 16 Oct 2022 5:28 PM IST)
T20 World Cup 2022 UAE vs NED Match
X

T20 World Cup 2022 UAE vs NED Match (Social Media)

T20 World Cup 2022: आज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के क्वालिफायर राउंड का दूसरा मुक़ाबला आज नीदरलैंड और यूएई के बीच खेला जा रहा है। आज का यह मैच जीतकर दोनों टीम सुपर 12 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगी। जिस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ने 8 विकेट खोकर के 20 ओवर में 111 रन बनाए और नीदरलैंड के आगे 112 रन का मामूली सा लक्ष्य रखा है। जिस लक्ष्य को नीदरलैंड की टीम ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया है।

यूएई की प्लेइंग इलेवन

मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और जहूर खान।

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।

पहली पारी यूएई (UAE)

इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी अच्छी शुरुआत की और एक समय पर तीन विकेट खोकर 91 रन बनाएं, लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की जिसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में टीम ने 8 विकेट भी गंवाए और टीम कुल 111 रन ही बना पाई। जबकि यूएई के लिए सबसे ज्यादा मुहम्मद वसीम ने 41 रन बनाए और इसके लिए 47 गेंदे खेली, तो वहीं दूसरे सबसे ज्यादा रन वृत्य अरविंद ने 21 गेंद में 18 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन को दो विकेट मिले।

दूसरी पारी नीदरलैंड (NED)

यूएई से मिलें 112 रन के लक्ष्य को नीदरलैंड की टीम ने संघर्ष के साथ हासिल कर लिया। नीदरलैंड टीम ने 7 विकेट 19.5ओवर की बल्लेबाजी के बाद यह लक्ष्य हासिल कर लिया। नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ओ दाउद ने 18 गेंद में बनाए और कॉलिन अकेरमैन ने 17 रन 19 गेंद में जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 19 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने तीन विकेट लिए और चार अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट झटका।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story