T20 World Cup IND vs BAN: विश्व कप में बुधवार को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें ये खास आंकड़े

T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम की बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ंत है। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे दोनों टीम के बीच हुए 11 टी20 मैच में बने 10 खास आंकड़े।

Prashant Dixit
Published on: 1 Nov 2022 11:27 AM GMT
T20 World Cup 2022 IND vs BAN Match
X

T20 World Cup 2022 IND vs BAN Match (Social Media)

T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ंत है। यह मुकाबला 02 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैच से पहले इन दोनों टीमों के बीच 11 टी20 मुकाबले खेलें गए, जिनमें 10 मैचों में भारतीय टीम विजय रही तो वहीं बांग्लादेश की टीम 1 मैच को जीतने में सफल रही है। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे दोनों टीम के बीच हुए 11 टी20 मैच में बने 10 खास आंकड़े।

टीम का सर्वोच्च स्कोर

भारतीय टीम ने 6 जून 2009 को बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट खोकर 180 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

टीम का सबसे कम स्कोर

बांग्लादेश की टीम मीरपुर में 24 फरवरी 2016 को हुए टी20 मैच में पूरी टीम महज 121 रन का न्यूनतम स्कोर बनाया था।

अब तक सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 144.40 के स्ट्राइक रेट और 41.09 के औसत से 452 रन बनाए हैं।

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ पारी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मार्च 2018 में कोलंबो में हुए टी20 मैच में 61 गेंद पर 89 रन की पारी खेली जो निजी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

अब तक सबसे ज्यादा विकेट

भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत बनाम बांग्लादेश मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान चहल का गेंदबाजी औसत 17 और इकोनॉमी रेट 6.37 रहा ह।

एक मैच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में नागपुर में हुए टी20 मैच में में 7 रन देकर 6 विकेट झटके जो एक मैच में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

विकेट के पीछे सबसे श्रेष्ठ

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 5 मैचों में 7 शिकार किए। इस प्रकार उन्होंने 3 कैच और 4 स्टंपिंग की जो अब तक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर प्रदर्शन है।

मैच में सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने फरवरी 2016 में मीरपुर टी20 मैच को 45 रन से जीता जो रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। तो वहीं मार्च 2014 में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी जो यह विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story